Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

कोटेदार की मनमानी की जांच करने पगार गांव पहुंचे पूर्ति निरीक्षक

कप्तानगंज । कप्तानगंज विकास खण्ड के पगार गांव में कोटेदार की मनमानी की जांच करने सोमवार की दोपहर बाद आपूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज पंचायत भवन पर पहुंचे। जहां 42 ग्रामीणों सहित प्रधान मालती देवी का बयान दर्ज किया। जिसमें सभी लोगों ने कोटेदार के मनमानी की शिकायत की।

आपूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज रमेश कुमार ने बताया कि कोटेदार के मनमानी की शिकायत पर बयान दर्ज कर उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।

कोटेदार के मनमानी के विरुद्ध व गाली गलौज करने और कम खाद्यान्न देने का आरोप लगाते हुए गांव के दर्जनों महिला और पुरुष कार्ड धारक, पात्र गृहस्थी कार्ड धारक रामवृक्ष की अगुवाई में हर्रैया तहसील और जिला आपूर्ति कार्यालय बस्ती पहुंच कर शिकायत किया था। जिला आपूर्ति अधिकारी और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्रैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आपूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज रमेश कुमार को जांच सौंपी थी। जांच करने के लिए सोमवार की दोपहर बाद आपूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज रमेश कुमार अपनी टीम के साथ पगार गांव के पंचायत भवन पर पहुंचे।