Saturday, May 4, 2024
साहित्य जगत

मकस कहानिका हि.प. राजस्थान अध्याय आजादी के अमृत महोत्सव पर कवि सम्मेलन भव्यता के साथ संपन्न

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर मकस कहानिका हिन्दी पत्रिका के राजस्थान अध्याय द्वारा गूगल मीट पर 13/08/2022 को रात 8 बजे से ऑनलाइन कवि सम्मेलन का भव्य और शानदार आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आदरणीय श्री सरोज झा जी ने मां शारदे का छायाचित्र प्रतिस्थापित किया और छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मकस कहानिका हिंदी पत्रिका के प्रधान संपादक ने दीप प्रज्वलित किया।
तत्पश्चात आ. कविता राय एवं रामनिवास तिवारी जी ने अपनी सुमधुर आवाज में सरस्वती मां की वंदना गाकर कार्यक्रम का आरंभ किया। सरस्वती वंदना के पश्चात आ. ज्योति स्वामी जी ने गणेश स्तुति प्रस्तुत की श्याम कुँवर भारती जी द्वारा कर्ण प्रिय शिव भजन की प्रस्तुति की गयी।
तत्पश्चात आ. दीपिका अग्रवाल जी ने सुन्दर एवं मधुर वाणी स्वागत गीत गाकर मुख्य अतिथि आ. सरोज झा विशिष्ट अतिथि आ. सुधीर श्रीवस्तव जी एवं चिदानंद पाण्डेय जी सभा अध्यक्ष आ. श्याम कुँवर भारती जी का स्वागत किया।
आ. उमेश नाग जी ने स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि और सभा अध्यक्ष जी का स्वागत किया।
कविता राय जी एवं स्नेहलता पांडेय जी ने से मंच का बेहतरीन संचालन कर कार्यक्रम में शमां बांध कर रखा। करीब 25 से अधिक कवियों/कवयित्रियों ने जम कर काव्य रंग बिखेरे। जिसमें मुख्य रूप से आ. आ. सुधीर श्रीवास्तव जी, आ.रामनिवास तिवारी आशुकवि, आ.ओमप्रकाश श्रीवास्तव जी, आ.मीना अग्रवालजी, आ.श्रीमती संतोष तोषनीवाल जी, आ. श्याम कुँवर भारती जी, आ. स्नेहलता पांडे जी, आ.कविता राय जी, श्रीमती उमेश नाग जी, आ.अन्नपूर्णा मालवीया “सुभाषिनी” जी हरजीत सिंह जी जयप्रकाश अग्रवाल जी भीम सिंह जी नीलम झा जी जुगेश चंद्र दास जी अनुभव छाजेड़ जी रमाकांत त्रिपाठी जी मनोज पांडेय जी ओमप्रकाश खरे जी लालाराम ब्रजवासी जी खालिद हुसैन जी अलका जैन जी आदि ने अपनी अपनी काव्य प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में ज्योति स्वामी उप सम्पादक ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम देर रात तक चला।