Sunday, June 23, 2024
बस्ती मण्डल

जिला प्रशासन तथा कारवाँ ने किया मेधावियों को सम्मानित

बस्ती। “होनहार बिरवान के होत चिकने पात”
CBSE तथा ICSE बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा होने के पश्चात बस्ती जनपद में जिला प्रशासन तथा कारवाँ के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें CBSE तथा ICSE बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा में जनपद में श्रेष्ठ अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया
बस्ती जनपद की जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, डीआईओएस बस्ती ने कारवाँ संस्था के अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव व अर्पण श्रीवास्तव के नेतृत्व में भाजपा नेता आशीष शुक्ला, विशाल कसौधन सहित टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर जनपद में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया

सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों में सी.बी.एस.ई बोर्ड 12वीं में निशांत उपाध्याय सेंट्रल अकैडमी, रामेंद्र पाण्डेय सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग, आकाश वर्मा श्री राम पब्लिक स्कूल, ऋषभ श्रीवास्तव सरला इंटरनेशनल अकैडमी तथा शिवांशी शुक्ला ब्लूमिंग बड्स कान्वेंट स्कूल

सी.बी.एस.ई बोर्ड दसवीं के विद्यार्थियों में मोहम्मद अनस श्री राम पब्लिक स्कूल, अक्षिता पाल दिल्ली स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, सदानंद वर्मा श्री राम पब्लिक स्कूल, प्रखर पाण्डेय सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग तथा श्रेयांश सिंह सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग

आई.सी.एस.ई बोर्ड 12वीं के विद्यार्थियों में सेंट बेसिल स्कूल बस्ती की दिव्या वर्मा, फ्रेडरिक अमल इमर्शन वी, रितिक गुप्ता, सकीना खान उत्कर्ष पाण्डेय तथा अमामा खान

आई.सी.एस.ई बोर्ड दसवीं के विद्यार्थियों में सेंट बेसिल स्कूल के अश्मित श्रीवास्तव, आकाँक्षा सिंह, रिचा चौधरी, कुशाग्र श्रीवास्तव, सयमा सलीम तथा रितिका गुप्ता शामिल रही

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने अपने वक्तव्य में कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है और निरंतर परिश्रम और संघर्ष करने से ही सफलता की प्राप्ति होती है जिस प्रकार आपने यह सफलता हासिल की है नित इसी प्रकार अपने जीवन में संघर्ष जारी रखिए

इस दौरान कारवाँ फाउण्डेशन ट्रस्ट की मुख्य सदस्य मिस्बा उस्मानी,रामेंद्र त्रिपाठी,रितेश श्रीवास्तव,शिवम चंद्रा,अमन पाण्डेय सहित जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे