Tuesday, June 4, 2024
बस्ती मण्डल

राजेश गिरी अध्यक्ष, सन्तोष मिश्र मंत्री बने

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं पदाधिकारियों का चुनाव मंगलवार को बस्ती सदर बीआरसी डिलिया के सभागार में सम्पन्न हुआ। त्रैवार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षोन्नयन गोष्ठी के बाद संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं चुनाव अधिकारी सुधीर तिवारी एवं जिला प्रचार मंत्री अनिल पाठक और जिला कोषाध्यक्ष एवं चुनाव पर्यवेक्षक दुर्गेश यादव की देख रेख में सम्पन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी सुधीर तिवारी बताया कि सर्व सम्मति से राजेश गिरी अध्यक्ष, अनिल कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रीशू मिश्रा, सन्तोष जायसवाल, योगेन्द्र प्रसाद शुक्ल, गणेश श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, सन्तोष मिश्र मंत्री, कुंवर राकेश प्रताप सिंह संयुक्त मंत्री, सुमन महिला संगठन मंत्री, गिरजेश चौधरी, सर्वेश यादव संगठन मंत्री, राकेश चौधरी कोषाध्यक्ष घोषित किये गये।
सभागार में संघ के जिलाध्यक्ष चन्द्रिका सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये अधिवेशन में शिक्षकांें की समस्या, कर्तव्य, शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक अपनी शक्ति को पहचाने और अधिकार हासिल करने के साथ ही कर्तव्य पर पूरा ध्यान दें। पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुये जिला मंत्री बालकृष्ण ओझा ने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी है। आग्रह किया कि वे अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें। शिक्षक समाज की रीढ है। शिक्षक अपने अधिकारों को समझे और संगठन की मजबूती पर ध्यान दें तभी पुरानी पेंशन सहित अन्य मुद्दों पर सफलता मिल पायेगी। संघ निरन्तर शिक्षक हितों के लिये प्रयासरत है।
त्रैवार्षिक अधिवेशन मंें मुख्य रूप से संघ पदाधिकारी डा. प्रमोद सिंह, अविनाश दूबे, उमाकान्त शुक्ल, सुरेश गौड़, शिव प्रकाश सिंह, हृदय विकास पाण्डेय, गंगा प्रसाद कन्नौजिया के साथ ही स्थानीय शिक्षक बड़ी संख्या में शामिल रहे।