Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जिला प्रशिक्षण आयुक्त, संस्था के रीढ़ की हड्डी होते हैं-डॉ. प्रभात कुमार

बस्ती।जिला प्रशिक्षण आयुक्त जनपद में जिला संस्था के रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं, मुख्यालय से प्राप्त निर्देश के अनुसार जनपद में होने वाले सभी प्रकार के प्रशिक्षणों का पर्यवेक्षण, शिविर की गुणवत्ता बनाये रखने की जिम्मेदारी इनकी होती है,हिमालय उड़ बैज और ऊपर के प्रशिक्षण के लिए पचास प्रतिशत प्रशिक्षण शुल्क में सब्सिडी दी जायेगी, जिला प्रशिक्षण आयुक्त कार्यशाला को ऑन लाईन सम्बोधन में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने यह बात कहीं, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त अरविंद कुमार श्रीवास्तव और लीडर ट्रेनर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने नवाचारों को स्वीकार करने की आवश्यकता बताई,भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में पलक लॉन कसया रोड देवरिया में कार्यशाला आयोजित थी, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर नौसाद अली सिद्दीकी, मण्डल बस्ती से जिला प्रशिक्षण आयुक्त कुलदीप सिंह,अमरेश सिंह, महेश कुमार, इफ्तिखारुनिशा,अजय सिंह, दरोगा द्विवेदी,वंदना,रमेश चंद्र सिंह,जिला गाइड कमिश्नर गीता ,कोषाध्यक्ष वकील सिंह,जिला सचिव शिवानंद नायक,डॉ अभिनव सिंह,डॉ हरकेश सिंह,महाराणा प्रताप सिंह,जिला संगठन कमिश्नर जेपी सैनी,गणेश शंकर शर्मा, अशोक सिंह कौशिक,अरुण कुमार गुप्ता,सुदामा प्रसाद, विनय कुमार शर्मा आदि की सहभागिता रही, तकनीकी सहयोग आईटी सहायक सूरज कुमार ने दिया।