Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

मेरा कोविड केंद्र: एप पर मौजूद हैं जिले के 20 कोविड जांच केंद्र

बस्ती। प्रदेश सरकार की महत्व महत्वाकांक्षी योजना ‘मेरा कोविड केंद्र’ एप पर जिले के 20 कोविड जांच केंद्रों का ब्योरा ब्यौरा उपलब्ध है। अब बाहर से आने वालों को जांच केंद्र खोजने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। एप पर नजदीकी जांच केंद्र का नाम, वहां के प्रभारी के मोबाइल नंबर के साथ जांच का समय भी मौजूद होगा। कोई भी व्यक्ति एप डाउन लोड कर पांच किलोमीटर के दायरे में उपलब्ध केंद्र के बारे में सूचना हासिल कर सकता है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पांच दिसम्बर 2020 को एप का शुभारम्भ उदघाटन किया था। प्रदेश सरकार का उद्देश्य की मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना की जांच कराकर कोरोना के फैलाव को रोकना है। जिले में जिला स्तरीय अस्पताल सहित ब्लॉक स्तरीय सीएचसी/पीएचसी सहित कुल 20 जगहों पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है। यहां पर जांच टीम की तैनाती है तथा नियमित जांच भी हो रही है। आम लोगों को विशेषकर बाहर से आने वालों को आवश्यकता पड़ने पर करीबी जांच केंद्र की जानकारी सुविधा जनक तरीके से मिल सके, इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने यह एप विकसित किया महत्वकांक्षी योजना शुरू की है।
एसीएमओ/आईडीएसपी के नोडल अधिकारी ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर पर जाकर मेरा कोविड एप-सिटीजन एप मोबाइल में डाउनलोड किया जा सकता है। अगर किसी को जांच की आवश्यकता हो तो इस एप की मदद ले सकता है। पांच किलोमीटर के दायरे में मौजूद कोविड जांच केंद्र हरे रंग में दिखाई देगा। इसी के साथ वहां के प्रभारी का मोबाइल नंबर, उनका नाम व के साथ जांच केंद्र की दूरी का पता चल जाएगा। केंद्र पर उस समय जांच हो सकेगी या नहीं, इसकी भी जानकारी एप की सहायता से मिल सकेगी। जरूरतमंद वहां जाकर नि: शुल्क कोविड जांच करा सकते हैं ता है। एप पर अपनी सुविधानुसार हिन्दी और अंग्रेजी भाषा का चुनाव किया जा सकता है। दोनों विकल्प मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल समय पर सभी केंद्र पर जांच की जा रही है।

यहां करा सकते हैं कोविड की जांच
कोविड जांच की सुविधा मेडिकल कॉलेज बस्ती, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, टीबी अस्पताल सहित सभी 14 ब्लॉकों की सीएचसी/पीएचसी पर उपलब्ध है। यहां पर एंटीजन व आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। अगर किसी व्यक्ति को लगातार बुखार है, खांसी आ रही है, या सांस फूलने की समस्या है तो वह जांच करा सकता है। डॉ. कन्नौजिया ने बताया कि दूसरे प्रदेश से आने वालों की विशेष रूप से जांच कराई जा रही है। समय से जांच कराकर खुद सुरक्षित रहने के साथ ही परिवार को भी सुरक्षित रख सकते हैं। जांच से लेकर इलाज तक की सारी सुविधा नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही है।