Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र अपने जन्मदिन पर अस्पताल में पहुंचकर मरीजों व तीमारदारों ने हलवा मिठाई का किया वितरण

कप्तानगंज क्षेत्र के भाजपा नेता व वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंच कर मरीजों व तीमारदारों में मिठाई व फल का वितरण किया।
उन्होंने कहा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने जन्म दिवस के अवसर पर कप्तानगंज अस्पताल पर पहुंचकर मरीजों व तीमारदारों में मिठाई व फल का वितरण किया गया।
उन्होंने पंडित चतुर्भुज विमला देवी इंटर कॉलेज निधि पहुंचकर बच्चों में मिठाई व फल का वितरण करते हुए बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।
इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गरीब असहाय वंचित लोगों को सदैव सहयोग किया जाता है। जिससे क्षेत्र में उनके मनाने जानने वालों की संख्या भी ज्यादा है।
सुबह से ही जन्मदिन पर बधाई देने वाला का तांता लगा रहा।
अस्पताल पर मरीजों व तीमारदारों में फल व मिठाई वितरण के दौरान भाजपा नेता पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेश त्रिपाठी, अनिल उपाध्याय, पप्पू उपाध्याय, सुखराम गौड़, रमेश कर पाठक,सीपी पाठक,योगेश मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।