Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

स्वाधीनता संग्राम के महानायक के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए-राना दिनेश प्रताप सिंह

बस्ती।दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर जनपद में आज विविध कार्यक्रम आयोजित हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ मनोज सिंह के नेतृत्व में सिविल लाइन स्थित कार्यालय पर जहां स्वच्छ बस्ती विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई वहीं सैकड़ों युवाओं ने शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमा स्थलों पर सफाई अभियान चलाया तथा माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गोष्ठी की अध्यक्षता सुधीर सिंह एवं संचालन हरिओम चौधरी ने किया ।
इस अवसर पर भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुरुषों तथा स्वाधीनता संग्राम के महानायक के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए हमारे प्रयासों से स्वच्छ बस्ती और स्वस्थ बस्ती की परिकल्पना साकार हो सकती है।
उन्होंने दीदी चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपील किया कि जनपद के सभी सामाजिक संस्थाएं बस्ती के विकास तरक्की एवं जन सेवा में अपना योगदान दें।
सोमनाथ निषाद संत जी ,दीपक उपाध्याय तथा धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि प्रतिदिन कम से कम एक घंटा समय अपने आसपास स्वच्छता के लिए प्रदान करें।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी सुनीता राज, शताक्षी पाल, आराधना भास्कर, प्रकृति वर्मा एवं रोशनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महापुरुषों को नमन किया और कहा कि ट्रस्ट के नेतृत्व में हम सभी लोग सदैव अपनी भागीदारी निभाते रहेंगे।
इस अवसर पर अवधेश सिंह, रोहित यादव, पंकज कुमार, गणेश चौरसिया ,अनिल यादव, गोपाल वर्मा, शुभम चौधरी ,श्री प्रकाश पांडे, अवनीश कुमार श्रीवास्तव बबलू, आलोक चौरसिया ,जय सिंह चौधरी, अखिलेश प्रताप सिंह शिवा ,उमेश गोस्वामी ,शहाबुद्दीन ,आलोक चौधरी, रमेश सिंह ,वीरेंद्र निषाद ,राहुल पांडे, विश्राम कनौजिया, लकी सिंह, रणवीर सिंह ,जसवंत ,मुकेश ,प्रिंस, ध्रुव, अखिलेश ,अजीत प्रताप पाल पिंटू ,सचिन कनौजिया ,रामदेव मिश्र आदि उपस्थित रहे ।