Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पांच हजार छूटे बच्चों को लगेगा जेई का टीका: डॉ. फकरेयार

बस्ती।जिले के पांच हजार बच्चों को जेई का टीका लगाया जाएगा। यह वह बच्चे हैं जिन्हें नियमित टीकाकरण के दौरान जेई का टीका नहीं लगा है। स्वास्थ्य विभाग 14 फरवरी से इसके लिए अभियान शुरू करेगा। स्वास्थ्य विभाग ने छूटे हुए बच्चों का सर्वे कर ड्यू लिस्ट तैयार कराना शुरू कर दिया है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. फकरेयार हुसैन ने बताया कि शासन ने जेई टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों को प्रतिरक्षित करने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया है। एचएमआईएस डाटा के अनुसार शासन की ओर से इन छूटे हुए बच्चों का जो अनुमानित लक्ष्य निर्धारित किया है, वह पांच हजार है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर व बस्ती मंडल पहले से ही जेई को लेकर अतिसंवेदनशील जिलों में शामिल है। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण के साथ ही अब जेई का टीका लगाया जा रहा है, इसके बाद भी अगर कोई बच्चा टीके से वंचित रह गया होगा तो उसे चिन्ह्ति कर टीका लगवाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि अगर उनके किसी पाल्य को जेई का टीका नहीं लगा है तो वह अपने क्षेत्र की एएनएम या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर टीका लगवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि सभी एमओआईसी व नगरीय स्वास्थ्य के नोडल को अभियान के संबंध में जानकारी दे दी गई है। 11 फरवरी तक छूटे हुए बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार कराकर उसे सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा गया है। 12 से 13 फरवरी तक माइक्रोप्लॉन तैयार कराया जाना है।

इस उम्र में लगता है जेई का टीका
– नौ से बारह माह
– 16 से 24 माह
– दो से 15 साल तक ( छूटे हुए बच्चों को)