Monday, September 9, 2024
बस्ती मण्डल

संतकबीरनगर -(जितेन्द्र पाठक) | –सूर्या एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी आज जनपद के विभिन्न स्थानों पर पहुंचे जहां मोबाइल शाप की दुकान उद्घाटन किया वही कल देर रात मुखलिशपुर ओवर ब्रिज पर दुर्घटना की शिकार हुई महिला के परिवार से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।आपको बता दे सबसे पहले समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी मेहदावल चौराहे पर पहुंचकर मोबाइल शाप का फीता काटकर उद्घाटन किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी दुकान संचालक मोहम्मद अजहर ने अपने साथियों के साथ समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी का भव्य स्वागत किया। इसके बाद जब समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी को जानकारी लगी की खलीलाबाद के औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाले कादिर के पत्नी तरन्नुम बानो की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई तो समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी जिला चिकित्सालय के बगल स्थित पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए पीड़ित परिवार से मुलाकात कर समाजसेवी डॉक्टर उदय प्रताप चतुर्वेदी ने पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर 1 दिन पूर्व एक शिक्षिका की मौत हुई है हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं उन्होंने मृतक आत्मा को श्रद्धांजलि दी।इस दौरान समाजसेवी दानिश खान, अंकित पाल, आलोक उपाध्याय ,गोलू वर्मा सैफ खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।