Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

मुंडेरवा चीनीमिल से उड़ रही राख और गन्ने का अवशेष ताप अभिशाप साबित हो रहा है

मुंडेरवा/बस्ती।नवसृजित नगर पंचायत मुंडेरवा निवासियों के लिए मुंडेरवा चीनीमिल से उड़ रही राख और गन्ने का अवशेष ताप अभिशाप साबित हो रहा है।लोगों के घर में उड़कर जारही राख और बगास जहां एक तरफ उनके आशियाने की सुंदरता और कपड़ें खराब कर रहा है,वहीं दूसरी तरफ दमा और स्वास संबंधित मरीजों का जीना हराम कर दिया है।

बताते चले कि मुंडेरवा चीनीमिल परिसर में रखा गया बगास और राख चल रहे तेज पछुवाँ हवा के कारण आसमान में उड़ रहा है,जो कि अगल बगल स्थित धुसवा, नटबाग,थाना परिसर, पोस्ट आफिस, मुंडेरवा कस्बे में स्थित मकानों -दुकानों में उड़कर जा रही है।राख और बगास के कारण लोगों का खाना पानी सब बरबाद हो जा रहा है।कस्बे में स्थित जलपान गृहो और चाय नास्ता की दुकानों पर बनने वाले खाद्य पदार्थ भी चीनीमिल से उड़ने वाली राख और बगास की भेट चढ़ जा रहा है।दुकानों और सामानों पर फैल रही गंदगी से अब ग्राहक भी दुकानों पर आना कम हो जारहे है।जिससे छोटी मोटी दुकान लगाकर परिवार का जीवकोपार्जन करने वाले लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो रहा है।
मुंडेरवा कस्बा नटबाग और धुसवा के बाबूराम, धर्मेंद्र चौधरी, इन्द्रजीत,अतुल चतुर्वेदी, बैजू, प्रहलाद, जोखू,अमित,फूलचंद्र, भरथरी, जाकिर, जमशेद, आरिफ,मनौवर,डब्लू, दिनेश, मुर्तजा, जयसिंह, ओमकार, ओमप्रकाश, यसवंत, सितारा खातून,सैफुन निशा,शमशेर अली,इलाकत,कृष्णा जायसवाल, गुड्डू, घनश्याम,गोरख, लोकपति त्रिपाठी, जमील अहमद सहित सैकडों लोगों नें चीनीमिल से उड़ने वाली राख और बगास को रोकने के मिलप्रवंधन से मांग किया है।लोगों का कहना है कि यदि शाशन प्रशासन इस पर अविलंब प्रभावी कदम नहीं उठाता है तो हम लोग आंदोलन करने के लिए विवश होगें।
चीनीमिल के प्रधानप्रवंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी से कस्बे में उड़रही राख और बगास के बारे में बात किया त़ो उन्होंने बताया कि समस्या समाधान के लिए फायर पाईप से पानी तथा ऊपर से चूना डलवाया जा रहा है।और जैसे ही गेहूँ कट जायेगा मिट्टी मिलने लगेगा तो ऊपर से मिट्टी की लेयर डलवा दिया जायेगा।