Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बस्ती। मालवीय रोड पर स्थित आरोग्य हॉस्पिटल के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर खालिद मुस्तफा (लखनऊ) के द्वारा मरीजों के खून की जांच सी. बी. सी. शुगर, ई.सी.जी, ब्लड प्रेशर मरीजों में विभिन्न बीमारियों के जांच कर के उनके बचाव के तरीके बताएं एवं उन्होंने कहा कि मौसम बदलने के साथ ही साथ बीमारियों का प्रकोप शुरू हो जाता है, इसमें सबसे पहले बच्चे ही चपेट में आते हैं। वही महिला प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर फातिमा ने महिलाओं को हर प्रकार की बीमारी की जांच की। उन्होंने कहा कि अधिकतर महिलाएं अपने खानपान की तरफ ध्यान नहीं रखती, जिस कारण से बड़ी बीमारियों का शिकार हो जाती हैं। इसलिए हर महिला को अपने खान-पान पर विशेष ध्यान रखना चाहिए । साथ ही साथ उन्होंने लोगों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सतर्क रहने की सलाह दी। इस दौरान आरोग्य हॉस्पिटल निदेशक विनीत कुमार (मार्शल आर्ट प्रशिक्षक) ने बताया कैंप का उद्देश्य लोगों को अवेयर करना है । इस दौरान करीब 52 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उपचार संबंधी निशुल्क जांच एवं दवाइयां दी गई। साथ ही साथ उन्होंने अपने समस्त स्टाफ एवं डॉक्टर की टीम तथा उनके कार्यों के लिए भूरी भूरी प्रशंसा करके उनको धन्यवाद दिया। इस अवसर पर बृजेश मणि त्रिपाठी, रवि, दिलीप कुमार, सुनीता, रूबी, कंचन शर्मा, सोनी, सुनीता चौधरी आदि उपस्थित रहे।