Sunday, May 19, 2024
बस्ती मण्डल

सड़क हादसे में घायलों को हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा ने पहुंचाया अस्पताल

बस्ती। कप्तानगंज के पिकौरा सानी के पास रविवार की शाम लखनऊ से गोरखपुर के चौरीचौरा जा रहा मोटरसाइकिल सवार साइकिल सवार से टकरा गया जिसमें मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार दोनों गंभीर हो कर सड़क पर तड़पने लगे।हादसे की सूचना पर त्वरित गति से घटना स्थल पर पहुंचने वाले हाइवे के देवदूत के नाम से प्रसिद्ध प्रमोद ओझा मौके पर जा पहुंचे और त्वरित गति से स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को अपनी कार से उपचार के लिए सीएचसी कप्तानगंज पहुंचाया जहां उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। मोटरसाइकिल सवार अपने चाचा की मौत की सूचना पर अपने गांव गोरखपुर चौरीचौरा थाने के छपरा मंसूर जा रहा था जबकि साइकिल सवार सर्वेश कुमार 22 वर्ष बहराइच जिले जगदीश नगर का रहने वाला है और ढाबे पर मजदूरी करता है। हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा द्वारा लगातार सड़क हादसे में घायलों को न सिर्फ अस्पताल पहुंचाया जाता है बल्कि जनसहयोग से उसके उपचार में भी मदद कराई जाती है।जिसके चलते स्थानीय लोग प्रमोद ओझा को हाइवे के देवदूत की संज्ञा देते हुए प्रसंशा करते हैं। सीएचसी कप्तानगंज के चिकित्सक डा रबि चौधरी और फार्मासिस्ट राम जियावन यादव की मानें तो प्रमोद ओझा सड़क हादसे में घायलो के लिए फरिस्ता है।उनकी दिलेरी को देखकर हर कोई उनका कायल हो जाता है।