Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

डा. वी.के.वर्मा राष्ट्रीय मेधा सम्मान से अलंकृत

बस्ती । चिकित्सा, शिक्षा, साहित्य और सेवा के क्षेत्र में पिछले तीन दशक से निरन्तर सक्रिय डा. वी.के. वर्मा को उनके रचनात्मक योगदान के लिये साहित्यिक संस्था बस्ती समीक्षा की ओर से ‘राष्ट्रीय मेधा सम्मान’ से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ साहित्यकार कवि डा. रामकृष्ण लाल जगमग ने कहा कि डा. वी.के. वर्मा ने अपनी मेधा से जो कीर्तिमान बनाया है वह स्वयं में कठिन है। श्रीमती मुराली देवी मानव सेवा एवं शिक्षण संस्थान, पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एवं पैरा मेडिकल कालेज की स्थापना करके उन्होने जहां सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा और चिकित्सा की मजबूत नींव डाली, कोरोना संकट काल में खतरों की परवाह किये बिना मरीजों की सेवा किया वहीं 5 पुस्तकों का लेखन कर साहित्य के क्षेत्र में दिशा दृष्टि दिया। कहा कि आज के आर्थिक युग में ऐसे लोग विरले ही मिलते हैं।
56 वर्षीय डा. वी.के. वर्मा को ‘राष्ट्रीय मेधा सम्मान’ से सम्मानित किये जाने पर मुख्य रूप से सत्येन्द्रनाथ मतवाला, श्याम प्रकाश शर्मा, डा. मनोज मिश्र, डा. राममूर्ति चौधरी, डा. आर.एन. चौधरी, डा. चन्दा, डा. मधु पासवान, जगदम्बा प्रसाद भावुक, सागर गोरखपुरी, विनोद उपाध्याय के साथ ही अनेक साहित्यकारों एवं विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।