Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

हमारे शरीर में ही कुछ मर्म बिंदु होते हैं जो नियमित रूप से दबाव देकर स्वस्थ रहा जा सकता है-डॉ नवीन सिंह

बस्ती । एक्यूप्रेशर शरीर के किसी भी बिंदु विशेष पर दबाव देने से छोटे-मोटे रोग या दर्द, असाध्य रोग दूर करने की विज्ञानं है एक्यूप्रेशर ऊर्जा पर आधारित दिव्य विज्ञानं है ऊर्जा के असंतुलन होने पर शरीर में रोग होते हैं ऊर्जा का असंतुलन को ठीक करने पर ही रोग ठीक हो जाते हैं उक्त बातें मां गायत्री कृपा कांप्लेक्स तिलकपुर में गुरु शिष्य संगोष्ठी में निशुल्क चिकित्सा शिविर के दौरान एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉ नवीन सिंह ने कहीं और हमारे शरीर में ही कुछ मर्म बिंदु होते हैं जो नियमित रूप से दबाव देकर स्वस्थ रहा जा सकता है।
स्वास्थ्य शिविर के साथ खिचड़ी भोज का आयोजन पूर्व सैनिक ओंकार मिश्र द्वारा किया गया इस शिविर में डॉ शची श्रीवास्तव , एक्युप्रेशर थैरेपिस्ट उमेश कुमार, योग शिक्षिका सन्नो दुबे, मनीष तिवारी , इस दौरान अर्थराइटिस हृदय रोग सर्वाइकल एवं लंबर स्पॉन्डिलाइटिस अस्थमा गठिया साइटिका लीवर सोरायसिस से रोग ग्रसित व्यक्तियों का निशुल्क उपचार किया गया।
जिसमें जिले के वरिष्ठ आचार्य पंडित अम्बिका मिश्र, पंडित राघवेंद्र शुक्ला, पंडित कमलेश त्रिपाठी, पंडित विनोद त्रिपाठी रतासगढ,पंडित विनोद त्रिपाठी, क्पपंडित क्षिनकान त्रिपाठी, पंडित अवधेश पान्डेय, पंडित पारसनाथ पान्डेय, पंडित रमाकांत मिश्र, पंडित राजेंद्र पान्डेय, पंडित सूर्य प्रकाश व जजमान में श्री श्यामाचरण मिश्र, श्री राम, कपिल देव मिश्र, इद्रशेषर मिश्र,बुद्धि सागर दूबे, व्यासमुनी पाठक,, ठाकुर शंकर सिंह, व क्षेत्र के तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।