Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

डा0 वाई डी सिंह की स्मृत मे स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन

दुबौलिया/बस्ती।दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के एडी एकेडमी धर्मूपुर मे पूर्व के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ एंव पूर्व विधान परिषद सदस्य स्वर्गीय डा0 वाई डी सिंह की स्मृत मे एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बडी संख्या मे पहुचे मरीजो ने विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा अपना चेकप करवाया।
स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ डा0 वाई डी सिंह की पत्नी डा0 गीता दत्त सिंह पूर्व प्राचार्य दिग्विजय नाथ पीजी कॉलेज गोरखपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर डा0 गीता दत्त सिंह ने कहा की डाक्टर साहब का सपना था की पूर्वचल के लोग स्वास्थ्य एंव निरोगी रहे। उन्ही के आदर्शो पर चलते हुए इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर मे आये विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 अमित सिंह हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ,डा0 केसी गांधी बाल रोग विशेषज्ञ, डा0 शोभना अग्रवाल स्त्री एंव प्रसूती रोग विशेषज्ञ, डा0 सतीश नायक न्यूरो, डा0 दुर्गेश हरी नारायन नेत्र रोग द्वारा मरीजो का स्वास्थ्य चेकप कर दवा दिया गया। इस मौके पर इ0 श्वेतांक शेखर सिंह, अजय सिंह, सूर्यभान, अरूण सहित दर्जनो लोग मौजूद रहे।