Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

चीनी मिल द्वारा उड़ाई जा रही राख के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया

मुंडेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) स्थानीय कस्बा सहित आसपास के क्षेत्रों में चीनी मिल द्वारा उड़ाई जा रही राख के विरोध में व्यापार मंडल अध्यक्ष के सत्य प्रकाश जायसवाल के नेतृत्व में एक दर्जन व्यापारियों ने चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन दिया ।और प्रभावी कार्रवाई की मांग की अन्यथा की स्थिति में व्यापारी नेताओं ने आंदोलन की भी चेतावनी दी है। बताते चलें कि मुंडेरवा कस्बे में चीनी मिल वर्तमान पेराई सत्र से ही चीनी मिल द्वारा आसपास के क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर दिन रात राख उड़ाई जा रही है। जिससे आम नागरिकों का जीना दूभर हो गया है ।श्री जायसवाल ने ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया कि उड़ रही राख से कस्बा सहित आसपास के लोगों को स्वास्थ्य प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।और इतना ही नहीं लोग खुले आसमान के नीचे कपड़ा भी अपना नहीं सुखा पा रहे हैं ।

श्री जायसवाल ने यह भी ज्ञापन में उल्लेख किया कि लगभग 7 करोड़ की लागत से राख कैप्चर मशीन मुंडेरवा में लगाया गया है। इसके बावजूद भी राख कैप्चर मशीन नहीं चलाया जा रहा है जिससे आम नागरिकों के घरों में राख पट रहा है ।और साथ ही साथ वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। श्री जयसवाल ने यह भी उल्लेख किया है कि राख के चलते जहां एक तरफ लोगों का कपड़ा सुखाना मुश्किल हो गया है वहीं दूसरी तरफ कपड़ा पहन कर सड़क पर निकलते ही गंदा हो जा रहा है ।श्री जायसवाल ने यह भी चेतावनी दिया है कि यदि शीघ्र ही स्थानीय नागरिकों के स्वच्छता और सेहत को ध्यान में रखकर राख का उड़ाना बंद नहीं किया गया तो व्यापार मंडल मुंडेरवा की अगुवाई में कस्बे के व्यापारी आसपास गांव के नागरिकों के सहयोग से चीनी मिल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने के लिए विवश होगा ।उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक से तत्काल उड़ रही राख को बंद किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से बंटी कसौधन, बिहारी लाल जायसवाल, धीरज कसौधन, मुस्तफा हुसैन, शिवदयाल बर्मा ,दुर्गा चौरसिया, मनीष अग्रहरि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।