Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

प्रचार को लेकर दो प्रधान समर्थकों में मारपीट, रेफर

कुदरहा/बस्ती मलालगंज थानाक्षेत्र के ग्राम सभा परमेश्वरपुर में प्रचार को लेकर दो प्रधान पद के समर्थक आपस में भिड़े तीन गंभीर रूप से घायल एक लखनऊ रेफर।

बुधवार की रात को ग्राम सभा परमेश्वरपुर में दो प्रधान पद के समर्थक करीब रात ग्यारह बज़े प्रचार प्रसार को लेकर आपस में भिड़ गये जिसमें दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये जानकारी के अनुसार प्रधान पद के प्रत्यासी अचरजा पत्नी शिवदास के राजस्व गांव भिठौरा के समर्थक महन्थ पाल,सोनू पुत्र प्रमोद पाल, धर्मवीर पुत्र राम क्षैल ,केदार पुत्र जय करन परमेश्वरपुर में अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के लिये गयें थें वही दूसरें प्रधान पद भारत यादव के समर्थक अखिलेश चौधरी पुत्र परसुराम ,राजेश पुत्र चिरंजीव ,सुनील कुमार पुत्र हरि राम ,चंद्रा शेखर पुत्र राम शरन, सुभाष पुत्र राम शरन रात में प्रचार प्रसार करने से मना करने लगे इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के समर्थक आपस में भिड़ गयें जिसमें राम भारत के समर्थक रघुनाथ यादव ,राधे श्याम यादव दूसरे पक्ष के अमित पाल को गंभीर चोट लगी रघुनाथ यादव को जिला चिकित्सालय से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया घटना की सूचना पर क्षेत्रधिकारी रुधौली धनंजय कुमार कुशवाहा ,थानाध्यक्ष लालगंज राज कुमार पाण्डेय, चौकी इंचार्ज कुदरहा योगेश कुमार सिंह पहुँचे और लोगो को समझा बुझा कर शांत कराया इस संबंध में थानाध्यक्ष लालगंज राज कुमार पांडेय ने बतया की अभी किसी पक्ष से तहरीर नही मिली हैं तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।