Monday, January 20, 2025
बस्ती मण्डल

जिले में कोरोना वायरस का कहर अभी जारी, कुल संख्या बढ़कर 4795 हुई

बस्ती। जिले में कोरोना वायरस का कहर अभी जारी है। मंगलवार कोरोना से 17 संक्रमित स्वस्थ हुए। वहीं 831 लोगों की जारी की गई रिपोर्ट में 818 निगेटिव जबकि 13 पाजिटिव मिले। इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4795 हो गई है।

सीएमओ डा. एके गुप्ता ने बताया कि सेल्हरा, जिला अस्पताल, कुर्दा, सरवनपुर, मथौली में एक-एक लोग पॉजिटिव मिले हैं। लोवड़ा, बरगड़िया, पिकौरा दत्तूराय, बरगदवा स्थित एक हास्पिटल में एक, दयालपुर, सेवरा लाला में एक-एक और मुंडेरवा में दो व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव मिली। जिले में अब तक कोरोना से संक्रमित 4601 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण के चलते 94 लोग जान गंवा चुके हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या 100 है। अभी भी 810 लोगों की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। सीएमओ ने बताया कि कोरोना जांच के लिए अब तक जिले में दो लाख सात हजार 901 सैंपल लिए जा चुके हैं। दो लाख सात हजार 91 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें दो लाख दो हजार 296 निगेटिव मिले हैं। नोडल अधिकारी नगरीय क्षेत्र डा. एके कुशवाहा के नेतृत्व में शहर के विभिन्न स्थलों पर जांच टीम ने सैंपल लिए। मंगलवार को 1203 सैंपल लिए गए।

लक्ष्य के अनुसार नहीं हो पा रही सैंपलिग : लक्ष्य के अनुसार जिले में कोरोना जांच के लिए सैंपलिग नहीं हो पा रही है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि 1500 सैंपलिग प्रति दिन सुनिश्चित करें। वर्तमान में एक हजार से 1200 तक सैंपलिग मुश्किल से हो पा रही है, जबकि निजी अस्पताल समेत सरकारी संस्थाओं में एंटीजन टेस्ट किट से जांच की जा रही है।