Wednesday, June 5, 2024
बस्ती मण्डल

व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर के समापन अवसर पर सम्मानित हुई विभूतिया

बस्ती। आर्य समाज नई बाजार बस्ती में आयोजित व्यक्तित्व निर्माण युवा शिविर के समापन अवसर पर फायर सर्विस के मुख्य अग्निशमन अधिकारी सहित अनेक पुलिस अधिकारियों व सहायक कर्मियों को आर्य समाज नई बाज़ार बस्ती द्वारा मुख्य अतिथि दीपेंद्र चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से सम्मानित किया। इस अवसर पर *त्रिदेव निर्णय* नामक पुस्तक का विमोचन अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा किया गया।

इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को विद्यालय कोर्स के अतिरिक्त इस प्रकार के कला कौशल की जानकारी उन्हें एक आदर्श नागरिक बनने में सहयोग करती है।

इससे पूर्व अतिथियों के द्वारा परेड निरीक्षण कराया गया तथा मार्च पास करते हुए आर्य वीरों को सलामी दी गयी। अन्य प्रमुख अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ ईश वन्दना से किया गया। इसके पश्चात मुख्य प्रशिक्षक प्रशान्त आर्य एवं कृष्ण पाल आर्य के नेतृत्व में आर्य वीरों द्वारा प्रस्तुत संगीतमय सर्वांग सुन्दर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार देखकर उपस्थित अभिभावक एवं अन्य गणमान्य गदगद हो रहे थे वहीं युवा नई चेतना प्राप्त कर रहे थे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए ओम प्रकाश आर्य व अदित्यनारायन गिरि ने कहा कि आज घर-घर में आर्य वीरों की आवश्यकता है।

आर्य वीर अपने देश के साथ कभी धोखा नहीं कर सकता समाज के साथ गद्दारी नहीं कर सकता। इतिहास साक्षी है कि जब-जब राष्ट्र पर कोई संकट आया है तब-तब आर्य वीरों ने अपने प्राणों की बाजी लगाकर देश को बचाया है। इस अवसर पर सम्मान प्राप्त कन्हैया लाल यादव टीम लीडर अग्निशमन ने संस्था के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सेवा किसी मूल्य की अपेक्षा नहीं करती पर जब सार्वजनिक सम्मान मिलता है तो सेवाकार्य के प्रति निष्ठा बढ़ जाती है। पी आर ओ दुर्गेश पाण्डेय ने *मैं वो मानव हूँ जिसे मानव नहीं समझा जाता* कविता प्रस्तुत कर समाज के प्रति अपनी संवेदना को व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में बस्ती, संतकबीरनगर, अम्बेडकर,गोंडा गोरखपुर सिद्धार्थनगर आज के आर्य वीर दल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

महिला कोतवाली प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय ने अपेक्षा की कि इस शिविर को ब्लाक स्तर के विद्यालयों में गैर आवासीय रूप से लगाया जाय। तभी गाॅव-गाॅव से चरित्रवान नागरिक निकल सकेंगे। इस अवसर पर ओम प्रकाश आर्य द्वारा पुलिस अधीक्षक का ओम चित्र व साहित्य देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक आर्य बलरामपुर देवव्रत आर्य शिव श्याम आचार्य शिवदत्त पाण्डेय, मधुप नारायण शुक्ल, कौशल सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, वीरेन्द्र आर्य सहित अनेक लोगों ने अपना सहयोग दिया।
इस अवसर पर सीएफओ मंगेश कुमार रमेश चंद्र यादव कन्हैया लाल यादव श्री श्याम नाथ राकेश राय अटल कुमार सिंह रामजी यादव महेश कुमार यादव सोनू कुमार यादव श्री कमलेश कुमार राहुल यादव चंदन विजय कुमार गुप्ता हरिकेश सूरज कुमार मौर्य
पी आर ओ बस्ती दुर्गेश पाण्डेय महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक पुरानी बस्ती-श्री आलोक श्रीवास्तव जी चौकी प्रभारी-प्लास्टिक काम्पलैक्स श्री सुरेन्द्र प्रसाद का0 बृजेश गौड़
का0-मोहम्मद अशरफ़ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय का0 अखिलेश यादव,का0 त्रिदेव त्रिपाठी ,ड्राइवर देवेन्द्र यादव आदि को सम्मानित किया गया