Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

पुण्यतिथि पर याद किए गए शिक्षाविद रहे डॉ हरिहर प्रसाद पांडे

— सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले हाइवे के देवदूत प्रमोद ओझा सहित 5 विभूतियों को मिला सम्मान

कप्तानगंज/बस्ती। इंदिरा चैरिटेबल सोसाइटी के संस्थापक एवं इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज कप्तानगंज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे शिक्षाविद डा हरिहर प्रसाद पाण्डेय की द्वितीय पुण्यतिथि कप्तानगंज के पिकौरा सानी स्थित इंदिरा भवन पर मनाई गई।जिसमें उपस्थित लोगों ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए याद किया और कहा कि हमें श्री डा पांडे के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। इस दौरान मेडिकल कैंप का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों मरीजों ने अपना निशुल्क जांच भी कराया। साथी सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले पांच विभूतियों को भी सम्मान किया गया जिसमें सड़क हादसे में घायलों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचने वाले प्रमोद ओझा को भी हाईवे देवदूत का सम्मान देकर सम्मानित किया गया।

मेडिकल कैंप और नागरिक सम्मान समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक अंबिका सिंह, केंद्रीय विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य रहे एमडी ओझा ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि और दीप प्रज्वलन कर किया। साथी फीता काटकर मेडिकल काम का भी आयोजन किया।इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी की प्रबंधक ज्योति पांडे ने आए हुए अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर कृष्णा मिशन हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा मरीजों को परामर्श व दवा वितरित की गई। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पांच विरोधियों को भी इंदिरा चैरिटेबल सोसायटी की ओर से प्रशस्ति पत्र अंग वस्त्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें प्रमुख रूप से फोरलेन पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों के लिए फरिश्ता बनकर पहुंचने वाले हाईवे के देवदूत प्रमोद ओझा, अति गरीब बालिकाओं की शादी में निशुल्क मेकअप और निशुल्क मेकअप कला का टिप्स देने वाली फैशन डिजाइनर स्नेहा वर्मा, खुद के पास संतान रहते हुए दो लावारिस बच्चों को पालने वाली कप्तानगंज की संगीता देवी सहित अन्य लोग शामिल रहे। कस्टम में मतदाता जागरूकता अभियान का भी आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक नेता मार्कण्डेय सिंह, झिनकान चाहिए, डा अरविंद मिश्रा,डा अनिल तिवारी, डा सहजाद,ओम प्रकाश पाण्डेय , राकेश मणि तिवारी ,के के चौधरी सहित अन्य लोगों ने शिक्षाविद रहे डॉक्टर प्रसाद पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डा दिनेश विश्वकर्मा,कक्कू शुक्ला, आशुतोष पाठक, दिनेश दूबे,राज कपूर,राजू , राजेश पाण्डेय, अरविंद पाण्डेय,दीपक कुमार, नवीन तिवारी, विकास पाण्डेय,वैभव पाण्डेय,राजू सोनकर,