Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

डीएम ने जाना कटरिया चाँदपुर तटबंध का हाल

दुबौलिया/बस्ती । मंगलवार को करीब तीन बजे जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने अतिसंवेदनशील तटबंध कटरिया चाँदपुर का निरीक्षण किया करीब तीन बजे वह इस तटबंध के बैठे ठोकर नम्बर 1;पर चल रहे मरम्मत कार्यो की जानकारी अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार से ली अधिशाषी अभियंता ने बताया की जलस्तर अभी बढ रहा है तटबंध पूरी तरीके से सुरक्षित है डीएम ने गौरा सैफाबाद तटबंध की भी जानकारी ली वा सरयू उसपार चल रहे ड्रेजिंग कार्यो की भी जानकारी ली अधिशाषी अभियंता से ली साथ ही मैरुडं गांव सुविखा बाबू वा अराजीडूही धरमूपुर एहतमाली का पुरवा जो सरयू के दो धाराओ के बीच बसा है वंहा के बाढ पीडितो को उन्होने यसडीयम को निर्देश दिए की मैरुडं गांव के पीडीतो को प्रशासनिक सहायता उपलब्ध कराए वा उनपर हरदम नजर रखे गौरा सैफाबाद तटबंध के कटान के मुहाने पर पंहुचे टकटकवा पुरवा के ग्रामीणो को सुरक्षित स्थान पर बसाने का निर्देश दिया एसडीएम को दिया इस मौके पर एसडीएम सुखबीर सिंह तहसीलदार चन्द्रभूषण प्रताप अधिशाषी अभियंता दिनेश कुमार एसडिओ जितेंद्र कुमार,सुरेश सिंह,संदीप आदि मौजूद रहे ।