Saturday, June 1, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस के नाक के नीचे टपेवाज सक्रिय

हरैया/बस्ती। छावनी थाने की बाउंड्री वाल के बगल ज्वेलरी की दुकान से टप्पेबाज़ तीन महिलाओं दो जोड़ी झूमके चुरा लिए। चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापार मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सोनी की दुकान प्रिया ज्वेलर्स पर सुबह लगभग 10:30 बजे तीनों टपेवाज महिलाएं पहुंची थी। जेवरात देखते समय दुकान मालिक की नजर चुरा कर दो जोड़ी झुमके गायब कर दिए। तथा वहां से चलती बनी जब दुकानदार ने स्टॉक में दो झुमके कम देखे, तो उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। जिससे तीनों टपेवाज महिलाएं चोरी करते हुए दिखी। दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने महिलाओं की तलाश शुरू कर दी है। वहीं ग्राम प्रधान सहित दुकानदारों का आरोप है कि दिन में कभी भी पुलिस गश्त नहीं करती है, जिससे टपेवाजो को डर नहीं है। और दिनदहाड़े घटना को अंजाम देते हैं।