Saturday, May 4, 2024
गोरखपुर मण्डल

गोरखपुर महोत्सव कोविड के बढ़ते संक्रमण के चलते स्थगित

कोविड -19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय

गोरखपुर। मकर संक्रांति के ठीक पहले हर साल आयोजित किये जाने वाले गोरखपुर महोत्सव को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। गोरखपुर महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय महानगर सहित पूरे जिले में बढ़ते कोविड के संक्रमण को देखते हुए लिया गया। बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनन्द के साथ महोत्सव से सम्बंधित अधिकारियों की बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से गोरखपुर महोत्सव को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय हुआ कि सम्बंधित अधिकारी दिए गए कार्यभार व तैयारियों को उसी प्रकार जारी रखेंगे जिससे अगली तिथि निर्धारित होने पर आयोजन में किसी प्रकार की समस्या व देरी न होने पाए।
महोत्सव में जिन कलाकारों को आने के लिए निमंत्रण भेजा गया है वही कलाकार अब नई तिथियों पर अपनी प्रस्तुति देंगे। कलाकारों की सूची में फिलहाल कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। गोरखपुर महोत्सव की अगली तिथि समीक्षा बैठक के बाद तय की जाएगी।
बैठक में जिला पर्यटन अधिकारी रविंद्र मिश्रा, एडीएम प्रशासन पुरुषोत्तमदास गुप्ता, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

(रिपोर्ट- गुरमीत सिंघ, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर)