Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

देवरिया (गुरूमीत सिंह)’नेहरू युवा केन्द्र देवरिया’ के तत्वाधान में “देशभक्ति व राष्ट्रनिर्माण” विषय पर आधारित ‘जनपद स्तरीय भाषण प्रतियोगिता’ का आयोजन 14 दिसम्बर 2021 को बी. आर. डी. पी. जी. कॉलेज में किया गया।
कार्यक्रम का शुभांरभ माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड के पूर्व सदस्य डॉ. विनय रावत द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता में जनपद देवरिया के विभिन्न विकास खण्डों से ब्लॉक स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के स्क्रीनिंग के उपरांत प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के सदस्यों द्वारा प्रथम स्थान देवानन्द राय (विकास खण्ड रूद्रपुर) द्वितीय स्थान कुमारी दीपनिशा विश्वकर्मा (विकास खण्ड गौरी बाज़ार) व तृतीय स्थान पर गणेश कुमार पाण्डेय (विकास खण्ड बरहज)को चयनित किया गया। निर्णायक मण्डल के रूप में महेंद्र कुमार त्रिपाठी (व्यूरो चीफ दैनिक जागरण), डॉ. भावना सिन्हा (असिस्टेंट प्रोफेसर), डॉ. अभिनव सिंह (असिस्टेंट प्रोफेसर) के द्वारा अपने भूमिका का निर्वहन करते हुए विजेताओं का चयन किया।
सभी विजेता प्रतिभागीयो को निर्णायक मण्डल व जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र दे करके सम्मानित किया गया। साथ ही जिला युवा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी विजेताओं को क्रमशः प्रथम स्थान 5000 रुपये , द्वितीय स्थान 2000 रुपये व तृतीय स्थान 1000 रुपये पुरस्कार राशि टी0एस0ए0 के माध्यम से खाते में भेजकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया गया कि प्रथम विजेता प्रतिभागी को जनपद देवरिया से राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
ऐसे शुभ अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्धबोधन में युवाओं को इस प्रकार के आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा नेहरू युवा केन्द्र देवरिया द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की सराहना करते हुए युवाओं को अपनी ऊर्जा के माध्यम से सकारात्मक सोच के साथ समाज के उत्थान मे अपने कर्तव्य व दायित्व का निर्वहन करे। इसी के साथ युवाओं को भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार साझा करने के प्रयास की सराहना करते हुए विचारणीय बिंदु के साथ अपनी बात रखने के बारे में बताया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान राजेश कुमार मिश्र, क्षेत्रीय संयोजक, पंचायतीराज प्रकोष्ठ के संबोधन से युवाओं में नव ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यक्रम के अंत मे ज़िला युवा अधिकारी विकास तिवारी के द्वारा सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त कर उन्हें अंग वस्त्र के साथ सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य कार्यक्रम व लेखा सहायक त्रिलोकी नाथ तिवारी जी के द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम का कुशलतम सहयोग राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शुभम त्रिपाठी (बैतालपुर),अतुल कुमार मिश्रा (बनकटा) व नागेंद्र यादव के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बी. आर. डी. पी. जी. कॉलेज के डॉ. मुकुल लवानिया (एसोसिएट प्रोफेसर),
राजकीय महाविद्यालय इंदुपुर के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.धर्मेंद्र तिवारी व विभिन्न विकास खण्डों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवव्रत पाण्डेय , शशांक पाण्डेय, अजित भारती, अनूप कुमार उपाध्याय , अतुल कुमार मिश्रा , ऋतुराज गुप्ता , अश्वनी , ब्यूटी उपाध्याय ,गरिमा तिवारी , लक्ष्मी मिश्रा, कुमारी नीरज, नेहा राव ,गरिमा पाण्डेय ,कंचन मौर्या, मधुबाला मौर्या, कुमारी मोनी , प्रदीप शुक्ला, सुनीता कुशवाहा, दीपक पाल , रामेश्वर विश्कर्मा, राहुल मल्ल, अमरेंदर यादव आदि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको की उपस्थित रही।