Saturday, May 18, 2024
गोरखपुर मण्डल

जल जीवन मिशन के निर्माण कार्यों का किया अवलोकन

-टीम ने कार्य के गुणवत्ता का किया परख

कुशीनगर/ जनपद के हाटा विकास खंड के सोनिया ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत सभी परिवारों को हर घर नल योजना से जोड़ने के लिए ओवर हेड टैंक निर्माण, पाईप लाइन व बाउंड्री वाल के कार्यों का जायजा लेने व निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने के उद्देश्य से जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कुशीनगर टीम द्वारा विजिट किया गया। इस मौके पर निर्माण कार्यदायी संस्था के श्रीकांत ने सभी घरों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराए जाने के लिए कराए गए कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है और ओवरहेड टैंक निर्माण के लिए मिट्टी के लैब जांच की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। जब कि गांव में पाइपलाइन बिछाने का कार्य पूर्ण होने वाला है। इस मौके पर डीपीएमयू के डिजाइन कोऑर्डिनेटर अरविंद कुमार ने निर्धारित मानको के अनुसार हो रहे कार्य का अवलोकन किया। प्रोजेक्ट मैनेजर मॉनिटरिंग एंड इवैल्युएशन सुखपाल ने कार्य की गुणवत्ता की जांच की और बताया कि इसकी रिपोर्ट विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी। जीआईएस एक्सपर्ट विमलेश कुमार ने लोकेशन के टैगिंग प्रक्रिया की शुरुआत की।
इसके उपरान्त कोऑर्डिनेटर कैपेसिटी बिल्डिंग एन्ड ट्रेनिंग बृहस्पति कुमार पांडेय ने ग्रामीणों को जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देते हुए साफ पानी के उपयोग के फायदे गिनाए। इस मौके पर आईएसए कोऑर्डिनेटर विनीता त्रिपाठी, व अखण्ड प्रताप सिंह नें ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति को उनके कार्य व उत्तर दायित्व की जानकारी दी।