Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

जब शिक्षक समाज का आईना होता है, शिक्षक ही भूखा रहेगा तो समाज का क्या होगा-वहीदुल्लाह खान सईदी

नगर/बस्ती।ऑल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिस अरबिया का प्रतिनिधिमण्डल वहीदुल्लाह खान सईदी के नेतृत्व में माननीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी (अल्पसंख्यक कार्य एवं हज – भारत सरकार) के सफदरजंग दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचकर भारत सरकार द्वारा संचालित SPEMM योजनांतर्गत उत्तर प्रदेश के मदरसा आधुनिक शिक्षकों का मांगपत्र में उल्लेखित तालिकानुसार विभिन्न लाटों का बकाया 58 माह का केंद्रांश मानदेय भुगतान एवं योजना को स्थाई करने तथा देश/प्रदेश के अल्पसंख्यक समुदाय से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए वार्ता की गई जिसमें मदरसा आधुनिक शिक्षकों का 58 माह का बकाया मानदेय के विषय पर गंभीर चर्चा हुई। और कहा कि जब शिक्षक समाज का आईना होता है और शिक्षक ही भूखा रहेगा तो बताइए उस समाज का क्या होगा। शिक्षक भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है और कर्जे में डूब गया है जिससे उनको मानसिक तनाव में जीना पड़ रहा है आपसे गुजारिश देखें मदरसा उर्दू शिक्षकों की समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण कर उनका बकाया मानदेय मदरसा शिक्षकों को जरूर दिलाएं। उक्त समास्याओं को मंत्री जी ने गंभीरता से लेते हुए अतिशीघ्र कार्यवाही कर निस्तारण करने का यकीनदेहानी कराई।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ० इदरीस कुरैशी दिल्ली, अतीकुर्रहमान खान गोंडवी व मो० हसन रज़ा बलरामपुरी आदि सम्मिलित थे।