Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

स्व० मीनाक्षी मिश्रा की स्मृति में बालिकाओं की शिक्षा में समस्यायें और उनका समाधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बस्ती। सामाजिक संगठन उन्नति चैरिटेबुल ट्रस्ट की ओर से आगामी 08 दिसम्बर को श्रीकृष्ण पाण्डेय गर्ल्स इण्टर कालेज में स्व. मीनाक्षी मिश्रा की स्मृति में बालिकाओं की शिक्षा में समस्यायें और उनका समाधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सम्बन्धित विषय पर उत्कृष्ट भाषण देने वाली छात्राओं को ट्रस्ट की ओर से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी देते हुये चीफ ट्रस्टी आशुतोष नारायण मिश्रा ने बताया कि न्याय मंडल के निर्णय के अनुसार प्रतियोगिता के बाद छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। उन्होने कहा ट्रस्ट की ओर से प्रायः ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं जिससे सामाजिक सरोकार मजबूत हों और युवा पीढ़ी में प्रतियोगिताओं में सहभागिता के लिये रूचि पैदा हो।