Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

बस्ती।एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में शहरी क्षेत्र की एएनएम व आशाओं ने प्रतिभाग किया। अधिकारियों ने उन्हें विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में जानकारी दी।
अपर मुख्य अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने बताया कि अभियान में शहरी क्षेत्र के हर घर पर आशा को दस्तक देनी है। इसके माध्यम से घर वालों को संचारी रोग के साथ ही अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाना है। जिला मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी ने कहा कि पहली मार्च से 31 मार्च तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 10 मार्च से 23 मार्च तक दस्तक अभियान संचालित किया जाना है। पूर्व में चलाए गए अभियान का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। पूर्वांचल में जेई जैसी महामारी पूरी तरह नियंत्रण में है। इसी के साथ अन्य बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिल रही है।
जिला सहायक शोध अधिकारी बीएन मिश्रा, नगरीय क्षेत्र के नोडल अधिकारी डॉ. अजीत कुमार कुशवाहा, डीएमसी यूनिसेफ आलोक राय, बीएमसी यूनिसेफ शमा परवीन, जिला समन्वयक नगरीय स्वास्थ्य सचिन चौरसिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।