Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

मण्डलायुक्त ने भानपुर तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया

बस्ती। मण्डलायुक्त गोविंद राजू एन.एस. ने भानपुर तहसील में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। यहॉ पर रूधौली तथा कप्तानगंज विधानसभा की मतदाता सूची की फीडिंग की जा रही थी। उन्होने आनलाइन प्राप्त फार्म-06 आवेदन पत्र की प्रक्रिया का कम्प्यूटर पर निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि प्रतिदिन मतदाता बने व्यक्तियों की सूची बाहर सूचना बोर्ड पर चस्पा की जाय।
मतदाता पंजीकरण केन्द्र में निर्वाचन अधिकारी/एसडीएम जीके झा ने आनलाइन प्राप्त फार्म की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी दिया। उन्होने बताया कि आनलाइन प्राप्त फार्म की हार्डकापी संबंधित लेखपाल को देकर सत्यापन कराया जाता है तथा उसके रिपोर्ट के आधार पर सूची में नाम शामिल किया जाता है। मण्डलायुक्त ने प्रतिदिन प्राप्त आवेदन पत्रों की पत्रावली का भी निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया कि जिन फार्म पर लेखपाल की रिपोर्ट प्राप्त हो गयी है, उससे संबंधित ए.ई.आर.ओ. द्वारा भी फार्म पर हस्ताक्षर कराया जाय। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार केशरीनन्दन त्रिपाठी भी उपस्थित रहें।