Saturday, May 18, 2024
हेल्थ

कब होगी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डेरवा में महिला डॉक्टर की तैनाती?

मुण्डेरवा/बस्ती।(सात्विक पटेल) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुण्डेरवा पर प्रसव के लिए आपरेशन थिएटर बनने के बाद भी स्त्री रोग विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की तैनाती आज तक नहीं की गयी । जबकि प्रसव के दौरान होने वाले आपरेशन के लिए बर्षो पूर्व मुण्डेरवा में ओटी का निर्माण किया गया था । इसके बावजूद महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से आपरेशन थिएटर पर ताला लटका हुआ है । जिससे क्षेत्रीय ग्रामीण आक्रोशित है
स्थानीय कस्बे के समीप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बगल में वर्षा पूर्व महिला के प्रसव के दौरान होने वाले आपरेशन के लिए अत्याधुनिक ओटी का निर्माण किया गया था । लाखो रूपया की लागत से बना ओटी विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की तैनाती न होने से निरर्थक साबित हो रहा है । प्रसव के दौरान छोटे- बडे़ समस्त आपरेशन के लिए जनपद मुख्यालय तक भाग दौड़ करनी पड़ती है । विशेषज्ञ महिला चिकित्सक के अभाव में ओटी बन्द पड़ा है । जबकि मुण्डेरवा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भी संचालित है । इसके बावजूद भी विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की तैनाती नहीं की जा रही है । जबकि प्रसव से लेकर महिला सम्बन्धी रोगां का उपचार स्थानीय स्तर पर नही हो पा रहा है । बाध्य होकर परिजन महिलाओं के उपचार के लिए जनपद मुख्यालय तक भाग दौड़ करते है । जबकि स्थानीय स्तर पर बना ओटी का उपकरण जंग खा रहा है। इतना ही नहीं वर्षो से ओटी का कमरा बन्द पडा़ है फिर भी इसकी सुधिशासन-प्रशासन द्वारा नहीं ली जा रही है । महिला चिकित्सक के अभाव में झोला छाप महिला डाक्टर भी प्रसव कराने का ठेका भी ले लेते है । जबकि कई बार इनके उपचार से महिला रोगी की जान भी जा चुकी है फिर भी ले देकर ममाले को रफा दफा कर दिया गया। क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से जनहित में महिला चिकित्सक की तैनाती की मॉग किया हैैै ।