Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

विधायक दयाराम ने बाढ पीड़ितों में किया राहत सामग्री का वितरण

बस्ती । सदर विधायक दयाराम चौधरी ने गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र के बाढ पीड़ित क्षेत्र ढोरिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में पात्र लोगों में राहत सामग्री का वितरण किया। कहा कि आपदा कि किसी भी स्थिति में सरकार उनके साथ है, आवश्यकता पड़ी तो वे स्वयं अपने संसाधन से सहयोग करेंगे।
कुंआनोें के निकटवर्ती अनेक गांव बाढ से प्रभावित है, विधायक दयाराम चौधरी को जैसे ही इसकी सूचना मिली वे नायब तहसीलदार, लेखपाल के साथ ढोरिका गांव पहुंचे और पात्र लोगोें में राहत सामग्री वितरित किया। बाढ से प्रभावित लोगों से दयाराम चौधरी ने कहा कि जितना संभव होगा लोगों की मदद कराया जायेगा। उन्होने प्रभावित गांवों में छिड़काव कराये जाने, पशु चारे की व्यवस्था आदि का निर्देश दिया। कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से बाढ प्रभावित क्षेत्रोें में हर संभव सहयोग किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वंय बाढ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को सहयोग देने का निर्देश दे रहे हैं। बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में किसी भी परिवार के पास भोजन का संकट उत्पन्न न होने पाये इसके लिये हर संभव प्रयास जारी है।
विधायक दयाराम चौधरी ने बाढ से प्रभावित श्यामा गुप्ता, ज्ञानमती देवी, वृजविहारी निषाद, किसलावती गौड़, उर्मिला गौड़, शीला देवी, केसरा निषाद, विपदा निषाद, रेशमा, तिलकराम यादव, सुनीता देवी सहित 200 पात्रों में राहत सामग्री का वितरण किया। ग्राम प्रधान केवला देवी ने वितरण में सहयोग किया। इस मौके पर मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, प्रधान प्रतिनिधि कृष्णदेव, लेखपाल अजय कुमार श्रीवास्तव, पुष्पेन्द्र यादव, कुलदीप सिंह, राघवेन्द्र पाण्डेय, नागेन्द्र शुक्ल, श्याम भवन चौधरी, अभिषेक पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।