Saturday, June 29, 2024
बस्ती मण्डल

बस्ती महोत्सव में 580 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई गई-डॉ वीरेन्द्र त्रिपाठी

बस्ती । बस्ती महोत्सव में आयुष विभाग द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया बस्ती महोत्सव के तत्वाधान में चिकित्सा विभाग के संयोजक जनपद के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर में 580 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा उपलब्ध कराई गई,डॉ त्रिपाठी ने बताया कि होम्योपैथी आयुर्वेद ,प्राकृतिक चिकित्सा के साथ एक्यूप्रेशर के कैम्प में तमाम असाध्य रोगियों को स्वास्थ्य लाभ दिया गया।
डॉक्टर त्रिपाठी ने बताया कि जहां जनभागीदारी हो वहां स्वास्थ्य चिकित्सा और चिकित्सक की भूमिका आवश्यक हो जाती है, इस कार्य को आयुष विभाग बखूबी निर्वहन करता रहा है।
जनपद के सम्मानित एक्यूप्रेशर के जाने-माने चिकित्सक प्रो.डॉ नवीन सिंह ने बताया कि 430 लोगों को एक्यूप्रेशर द्वारा इलाज दिया गया, डॉ नवीन सिंह ने बताया कि एक्यूप्रेशर द्वारा कई असाध्य मरीजों को तुरंत सिर दर्द, पेट दर्द, नसों का खिंचाव होना, घुटनों में दर्द होना, कमर में दर्द होना, गर्दन में दर्द होने में एक्युप्रेशर दे कर आराम दिया गया।
डॉ सिंह ने आगे कहा कि एक्यूप्रेशर 21वीं सदी की चिकित्सा पद्धति केवल अपने शरीर में ही कुछ मर्म बिंदु को दबाव देकर त्वरित लाभ दिया जा सकता है,और नियमित अगर इस बिंदु पर दबाव देते हैं, तो रोग को पूर्णरुप से ठीक किया जा सकता है,और इन्हीं बिंदुओं पर मैग्नेट, कलर सीड, द्वारा लगाकर रोगों को आरोग्य किया जा सकता है।
आयुर्वेद के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ वी के श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव के माध्यम से आयुष यानी आयुर्वेद होम्योपैथी प्राकृतिक चिकित्सा तथा योग के माध्यम से तमाम मरीजों को लाभ दिया गया,आयुष के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गई।

महोत्सव में डॉ आरके त्रिपाठी, डॉ शची श्रीवास्तव, योगी सुभाष चंद्र आर्य, योग शिक्षक राम मोहन पाल, डॉ वन्दना शर्मा, डॉ रामानंद भारती, डॉ श्रृंखला श्रीवास्तव ,डॉ राजीव कौशल, डॉ राकेश यादव, डॉ रमाशंकर गुप्ता , डॉ लक्ष्मी सिंह,डॉ अरविंद कुमार निगम ,डॉ बाल कृष्ण यादव, डॉ रविंद्र कुमार यादव,डॉ स्वेतांग त्रिपाठी, डॉ राम ललन मिश्र डॉ कल्पना, डॉ प्रदीप कुमार पाल, योग शिक्षिका सन्नो दुबे,प्रियंका चौधरी,चंद्र प्रकाश चौधरी, उमेश कुमार, संतोष पांडेय प्रशांत त्रिपाठी उपस्थित रहे।