व्यवस्थित कार्यक्रम,सबकी जिम्मेदारी-डॉ. हरेंद्र सिंह
बस्ती।शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम बस्ती में सांसद खेल महाकुंभ के तत्वाधान में कूद, कबड्डी आदि खेलो का आयोजन हुआ, जिला सचिव स्काउट गाइड डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह ने स्काउट वालंटियर्स को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुम्भ की व्यवस्थित क्रियाशीलता हम सब की जिम्मेदारी है,आजीवन सदस्य स्काउट आशीष कुमार श्रीवास्तव एसआरजी तथा सहसंयोजक सांसद खेल महाकुंभ, कुलदीप सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट तथा सहसंयोजक सांसद खेल महाकुंभ, स्काउट पदाधिकारी एवं वालंटियर्स द्वारा व्यवस्था सम्बंधित सहयोग निरन्तर दिया जा रहा है, जिला संगठन कमिश्नर अमित कुमार शुक्ल, माता प्रसाद त्रिपाठी, अबू अनस, अजय कुमार चौधरी, परवीन बानो आदि लोगों की सहभागिता रही।