Sunday, May 5, 2024
बस्ती मण्डल

यूपी:बस्ती जिले में दबिश देने गई पुलिस की ग्रामीणों से झड़प,पुलिस ने ग्रामीणों को पीटा हुई तोड़फोड़

गौर/बस्ती।(अखिलेश यादव)बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के तरैनी गांव में शुक्रवार की रात लगभग 11 बजे किसी विवाद के होने की सूचना पाकर गांव में दबिश देने पहुंची गौर पुलिस और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया।जिस पर पुलिस वालों ने महिला व बच्चों सहित कुछ लोगों की जमकर पिटाई कर दी।आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को भी दौड़ाकर पिटाई करने लगे जिस पर कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।घटना की सूचना पर गांव में कई अन्य थाने की फोर्स तैनात कर दी गई है।
तरैनी गांव में परशुराम यादव व राजदेव यादव के बीच तांत्रिक के द्वारा झाड़-फूंक को लेकर कुछ विवाद चल रहा था।जिस पर किसी ने पहले डायल 112 को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। लेकिन कुछ देर बाद फिर लोगों में विवाद शुरू हो गया। विवाद को देखते गौर थाने की पुलिस सरकारी जीप से गांव पहुंची।जहां पर महिलाओं से कहासुनी होने लगा। इस पर नाराज पुलिसकर्मियों ने कुछ लोगों की पिटाई कर दी।देखते ही देखते आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया और कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।अंधेरे का फायदा उठाते हुए ईट पत्थर भी खूब फेंके गए।जिससे जीप के शीशे टूट गए।मारपीट के दौरान पुलिसकर्मी रमाशंकर यादव का नेम प्लेट व दो चश्मे ग्रामीणों के हाथ लग गए हैं।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शुभम,धर्मेंद्र,अंजनी यादव,राजेश के मोबाइल पुलिसकर्मी उठा ले गए।जबकि पुलिस की पिटाई से रंजीत (14 )मुकेश (12) अंजनी (25)लालू (5)को गंभीर चोटें आई हैं।जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तरैनी गांव में दबिश देने गए कुछ पुलिसकर्मियों के साथ ग्रामीणों ने हाथापाई की है।घटना की जांच की जा रही है।गांव में पुलिस बल तैनात किया