Sunday, May 5, 2024
देवीपाटन मण्डल

बीबी चार हो चालीस,दो बच्चों से अधिक पर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू- अजय मिश्र

गोण्डा।गोण्डा जिले में जन आर्शिवाद यात्रा निकालते हुए पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी ने सरकार की योजनाओं का बखान करने के साथ जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सख्त दिखे। उन्होंने भाकियू नेता गुलाम मोहम्मद पर निशाना साधते हुये कहा की बीवियां 4 हों या 40, लेकिन 2 बच्चों से ज्यादा हुये तो कानून लागू होगा।उनको सरकार द्वारा बनाए गये कानून का पालन करना होगा। बुधवार की शाम को गोण्डा पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री की जन आशिर्वाद यात्रा गुरुवार को निकली। गौरतलब है भारतीय किसान यूनियन के नेता गुलाम मोहम्मद जौला ने उत्तर प्रदेश सरकार की नई जनसंख्या नीति का मखौल उड़ाते हुए कहा था कि हम मुस्लिम चार शादियां करने के अधिकारी हैं इसलिए नए जनसंख्या कानून के तहत हमें आठ बच्चे पैदा करने की इजाजत मिलनी चाहिए। उनके इस बयान को जिक्र करने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने उक्त बयान दिया।