Sunday, May 5, 2024
देवीपाटन मण्डल

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 400 मरीजों का उपचार

बस्ती। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर सत्या मल्टी स्पेशियालिटी हास्पिटल महरीपुर एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भारत डायग्नोस्टिक सेंटर ़ कुसौरा बाजार में किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुये नगर पंचायत प्रतिनिधि नगर राना दिनेश प्रताश सिंह, जिला अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद गोपेश पाल ने कहा कि शिविरों के माध्यम से लोगों की चिकित्सा पुनीत कार्य है।
इस अवसर पर सत्या मल्टी हॉस्पिटल, महरीपुर के संस्थापक श्री सत्य प्रकाश सिंह एवं उपस्थित लोगोें ने पूज्य महात्मा गांधी , लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यर्पण कर उन्हें नमन किया।
चिकित्सा शिविर में डा० हनुमान सिंह, डा0 ज्योति सिंह, डॉ० सर्वेश चौधरी, डा० रूचि पाण्डेय, डा0 रीतेश तिवारी, डा. सोनाली सिंह, डा० श्रेया नेे लगभग 400 रोगियों का निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवायें दी । स्वामी विवेकानन्द इन्स्टीट्यूट आफ मेडिकल साईस रिठिया के प्राचार्य डा० प्रदीप कुमार , राम सहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर के े प्राचार्य डा0 मनोज कुमार अदि ने योगदान दिया।
फोटो नं. 20, 21
बापू-शास्त्री को जयन्ती पर किया नमन, चलाया स्वच्छता कार्यक्रम
बस्ती। सोमवार को श्री रामसहाय सिंह कन्या महाविद्यालय महरीपुर परिसर मंे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर ध्वजा रोहण , राष्ट्रगान के साथ दोनों महापुरूषों के जीवन पर चर्चा हुई।
महाविद्यालय के संस्थापक सत्य प्रकाश सिंह , प्राचार्य डा. मनोज कुमार द्वारा महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया ।
इसके पूर्व सत्य प्रकाश सिंह एवं उपस्थित शिक्षकों राजेश, श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी सिंह आदि ने महाविद्यालय प्रांगण की साफ सफाई किया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार और डा. मनीष कुमार सिंह ने स्वयं सेविकाओं के साथ महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई कार्य में योगदान किया।