Tuesday, May 14, 2024
क्राइम

ढाई लाख के लूट का अयोध्या पुलिस ने किया पर्दाफाश

अयोध्या।(अपूर्व पाठक)बीते एक अगस्त को रात थाना पूराकलंदर क्षेत्र के ग्राम कोडरी के पास हुई ढाई लाख रुपये व बाइक लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि थाना तारुन के ग्राम नागपाली निवासी 21 वर्षीय आयुष वर्मा पुत्र राम किशोर अपने दो साथियों के साथ मिलकर पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही दो युवक को फसाने के लिये अपने को गोली मारकर बाइक व ढाई लाख रुपये लूटने का षणयंत्र रचा था। उन्होंने बताया कि आयुष वर्मा पहले भी दो मामले में जेल जा चुका है। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया था कि वह रविवार की शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी बाइक से खाद विक्री का डेढ़ लाख व एक लाख रुपये अपने घर का लेकर फैजाबाद से घर आ रहा था। तभी दो लोग उसे रोक कर पहले गोली मारी फिर बाइक व रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये। वही आरोपी की बताई बाते व घटना क्रम को देखते हुए जब पुलिस को संदेह हुआ तो पुलिस ने अपनी समक्षदारी व कड़ाई से पूछताछ की तो घटना की सच्चाई सामने आई। पुलिस ने बताया कि आयुष ने अपने गांव के ही दो युवक जिनसे उसकी पुरानी दुश्मनी थी को फसाने के लिये यह षणयंत्र रचाई गई थी। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि आयुष ने स्वयं को गोली मारकर बाइक अपने दोनों साथी वेदवाहन मिश्रा पुत्र धर्मराज व कृष्ण कुमार सिंह पुत्र हरिहर सिंह निवासीगण विजयनपुर थाना तारुन को बाइक सौपी दी थी। उसके बाद आयुष ने घटना की सूचना फोन पर पुलिस को दि थी। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का नगद पुरुष्कार देने की घोषणा की है। पुलिस ने घटना में उपयोग हुये 312 बोर का एक तमंचा व खाली कारतूस को भी बरामद कर लिया है जबकि बाइक व आरोपी के दोनों साथी फरार है जिनकी तलास की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पूराकलंदर में धारा 195, 201, 211, 120 ब व 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी विजय पाल सिंह, सीओ सदर पलाश बंसल, एसओ पूराकलंदर भीमसेन यादव, आरक्षी अनूप पांडेय व सुमित कुमार व एसओजी टीम के अधिकारी भी उपस्थित रहें।