Friday, June 28, 2024
क्राइम

छाछापार में बुजुर्ग की हत्या के आरोपीत को पुलिस ने किया गिरफ्तार

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम छाछापार गाव में सोमवार की सुबह हुई 67 वर्षीय हार्डवेयर व्यवसायी जगदीश चौधरी की हत्या के तीसरे ही दिन खुलाशा करके पुलिस ने वर्दी का मान बढ़ा दिया है और पुलिस के इस कार्य की क्षेत्र में जमकर सराहना हो हो रही है।
वी ओ….आपको बतादे की ख़लीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के छाछापार गाव निवासी हार्डवेयर व्यवसायी जगदीश चौधरी के सोमवार की सुबह दुकान के बाहर बिस्तर पर शव मिलने के बाद न केवल गाव में बल्कि पुलिस महकमा में भी हत्या और दुकान में हुई लूट को लेकर हड़कम्प मचा हुआ था जिसका सटीक खुलाशा करना पुलिस के बड़ी चुनौती थी वही पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने हत्या के खुलाशा के लिए कई टीमें लगा रखा था और हत्या होने के तीसरे ही दिन पुलिस ने हत्या का सटीक खुलाशा करके अपनी पीठ फिर थपथपा लिया है । पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने हत्या का खुलाशा करते हुए कहा कि हार्ड वेयर व्यापारी जगदीश चौधरी के माल वाहक चालक पंकज कन्नौजिया पुत्र मुरलीधर कन्नौजिया के ऊपर इल्जाम लगाकर दुकान से बाहर कर दिया था और उसके बाद से जगदीश चौधरी माल वाहक चालक पंकज कन्नौजिया और उसकी माता को अक्सर अपमानित करता था जिसको लेकर पंकज कन्नैजिया ने जगदीश चौधरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाकर 20 सितंबर को स्टील के रॉड से मारकर उनकी हत्या करके फरार हो गया था जिसे पुलिस ने आज बघौली चौराहे से गिरफ्तार करके सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम, उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा
उपनिरीक्षक रजनीश राय,उप निरीक्षक, बलराम पांडे उप निरीक्षक, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध सिंह
हेड कांस्टेबल राणा प्रताप यादव कांस्टेबल गिरिजेश उपाध्याय कांस्टेबल खुशबू पटेल महिला कांस्टेबल नंदिनी उपाध्याय ने गिरफ्तारी की।
मामले का पर्दाफाश करने के लिएएसपी डॉक्टर कौस्तुभ नेगिरफ्तारी करने वाली टीम को ₹10000 नगद पुरस्कार दिया।