Sunday, July 7, 2024
शिक्षा

हाई स्कूल में कम अंक पाने से नाराज ब्लूमिंग बड्स के छात्र छात्राओं ने विद्यालय गेट पर किया बवाल

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) हाई स्कूल में कम अंक पाने से नाराज ब्लूमिंग बड्स के छात्र छात्राओं ने विद्यालय गेट पर किया बवाल संतकबीरनगर: यूपी के संत कबीर नगर जिले में ब्लूमिंग बड्स स्कूल के छात्र छात्राओं ने हाई स्कूल सीबीएससी बोर्ड परिणाम घोषित होने के बाद कम अंक पाने का आरोप लगाते हुए विद्यालय गेट पर जमकर बवाल काटा। छात्र छात्राओं ने विद्यालय प्रबंध तंत्र पर मनमानी तरीके से अंक देने को लेकर विद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विद्यालय गेट पर तोड़फोड़ भी की। आपको बता दें कि पूरा मामला संत कबीर नगर जिले के ब्लूमिंग बड्स स्कूल का है जहां के छात्र-छात्रा आज विद्यालय के गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे विद्यालय प्रबंध तंत्र के खिलाफ नारेबाजी करते हुए छात्र छात्राओं ने जमकर बवाल किया। विद्यालय गेट पर बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात किया पुलिस के लाख बनाने के बाद भी छात्र-छात्राएं विद्यालय गेट पर हंगामा करते नजर आए। छात्र छात्राओं का आरोप है कि सीबीएससी बोर्ड हाई स्कूल का परिणाम घोषित होने के बाद उनको काफी कम अंक मिले हैं विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा मनमानी तरीके से अपने चहेते छात्र छात्राओं को अच्छा अंक दिया गया है मेधावी छात्र जो हर परीक्षा में 80% से ऊपर अंक लाते थे उन्हें 50% प्रतिशत से भी कम अंक मिला है जिसको लेकर छात्र छात्राएं काफी आक्रोशित दिखे छात्र-छात्राओं ने कहा कि विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा विरोध जताने पर छात्र-छात्राओं को जानमाल की धमकी दी जा रही है और उनको आगामी कक्षाओं में भुगतने का धमकी दी जा रही है। विद्यालय गेट पर बवाल को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात की गई है छात्र-छात्राएं अपनी मांग को लेकर विद्यालय गेट पर धरना दे रहे हैं। छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब कम मार्क पाने की शिकायत विद्यालय के प्रबंध तंत्र से की गई तो विद्यालय प्रबंध तंत्र द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है कि अगर बवाल किया तो आगे का भविष्य खराब कर दिया जाएगा।