बस्ती। महर्षि बशिष्ठ मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से धरना प्रदर्शन कर स्टाइपेंड बढ़ाए जाने की मांग उठाई। धरने पर बैठे जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि वर्तमान में उन्हें मात्र 400 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जा रहा है, जबकि देश के कई राज्यों में यह राशि 1000 से 1400 रुपये तक है। चिकित्सकों ने इसे उनके साथ हो रहा स्पष्ट अन्याय बताया।
धरना स्थल पर मौजूद डॉक्टरों ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह आंदोलन प्रदेश स्तरीय है, जिसमें बस्ती के साथ केजीएमयू लखनऊ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर सहित कई मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वर्षों से स्टाइपेंड में बढ़ोतरी नहीं की गई है, जबकि महंगाई लगातार बढ़ रही है और मेडिकल प्रशिक्षण के दौरान कई आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में इतनी कम राशि में गुजारा कर पाना बेहद कठिन हो गया है।
चिकित्सकों का कहना है कि स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग कई बार प्रशासन तक पहुंचाई गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। छात्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण है और उनका उद्देश्य केवल अपनी जायज़ मांगों को सरकार तक पहुंचाना है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सरकार उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार करेगी और जल्द ही स्टाइपेंड में वृद्धि का निर्णय लेगी।
चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों की होगी। वहीं, धरना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे और पूरे कार्यक्रम में संयम व अनुशासन देखने को मिला।
BNT LIVE www.bntlive.com