Thursday, June 6, 2024
क्राइम

पुलिस मुठभेड़ में चार अबियुक गिरफ्तार

भानपुर/बस्ती(सत्यवीर सिंह) सोनहा थाना क्षेत्र में भानपुर-रुधौली मार्ग पर खैरा पुल के पास शनिवार सुबह तीन बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दो सिपाही भी घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। बदमाशों के पास से 26 एटीएम कार्ड, छह मोबाइल समेत एक कार व दो अवैध असलहे बरामद हुए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने बस्ती, गोरखपुर, मऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में काफी दिनों से एटीएम कार्ड बदल कर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिल रही थी। जिसकी तलाश के लिए एंटी नारकोटिक्स टीम के साथ सभी थानों को अलर्ट किया गया था। शुक्रवार की देर रात मुखबिर से गिरोह के सोनहा थाना क्षेत्र में होने की खबर मिली थी। जिसके बाद कई टीमों के साथ स्थानीय पुलिस को इलाके में मुस्तैद कर दिया गया था। शनिवार भोर में करीब सवा तीन बजे भानपुर-रुधौली मार्ग पर खैरा पुल के पास एक कार आती दिखी। कार में चार लोग सवार थे। एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी की अगुवाई में इंस्पेक्टर सोनहा रामकृष्ण मिश्र, एसएसआई उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी एंटी नारकोटिक्स टीम योगेश सिंह, एसआई अनिल कुमार यादव, हेड कांस्टेबिल महेंद्र यादव, कांस्टेबिल विनय कन्नौजिया, विवेक कुमार यादव, इरशाद खान, देवेंद्र निषाद, शुभेंद्र तिवारी, ललित भट्ट, कुलदीप यादव, सर्वेश नायक की टीम ने जब रोक कर पूछताछ करने का प्रयास किया गया तो अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया। जिसपर हुई जबाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में कांस्टेबल विवेक यादव व देवेन्द्र निषाद के दाहिने हाथ के केहुनी से गोली छुते हुए गोली निकल गई। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अजय दूबे उर्फ छोटू पुत्र अरविन्द दूबे ग्राम रघुवाडीह थाना बांसगांव जनपद गोरखरपुर, रंजीत यादव पुत्र रामहोसिला यादव ग्राम बोगा थाना खजनी जनपद गोरखपुर, सुरजीत बिन्द पुत्र रामबृक्ष बिन्द ग्राम बैदौली बाबू थाना बांसगाँव जनपद गोरखपुर व उग्रसेन चौरसिया पुत्र राम बृक्ष चौरसिया ग्राम उनवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर के रूप में किया गया है।
पूछताछ में बदमाशों द्वारा कबूल किया गया कि चारों द्वारा एक गैंग चलाया जा रहा है जिसमें गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, मऊ व अन्य आस पास के जनपदों में एटीएम मशीन के पास इसी कार से जाकर रेकी की जाती है। वे लोग एटीएम में आने वाले भोले- भाले बुजुर्गों व महिलाओं से एटीएम बदलकर पिन जान लेते हैं तथा वहाँ से निकलने के बाद इसी कार से कुछ दूरी पर जाकर दूसरे मशीन या पेट्रोल पम्प वगैरह से एटीएम स्वाइप कर पैसा निकाल लेते हैं तथा आपस में बांट लेते है। कोई समस्या होने पर असलहा निकालकर डरा धमका कर मौके से भाग लेते हैं। बिते 5 जून को इन लोगों में रूधौली से एक महिला के एटीएम को बदल कर बाँसी पेट्रोल पम्प व एटीएम मशीन से नब्बे हाजर रूपये निकाल लिया था। कल दिनांक बीते शुक्रवार को भी इन लोगों द्वारा घोषी जनपद मऊ से एटीएम बदलकर बडहलगंज जनपद गोरखपुर से भी पैसा निकाला गया था। ये लोग गाड़ी का नम्बर बदल कर चलते हैं ताकि कोई पहचान न सके। इन लोगों के पास से बरामद पैसा भी बदले हुए एटीएम से निकाला हुआ है।