Thursday, May 2, 2024
क्राइम

भाई को फर्जी मामले में फंसाने का आरोप, उच्चाधिकारियों से लगाया न्याय की गुहार

मोनिका गर्भवती हो तो प्रशासन कराये डीएनए जांच
बस्ती । लालगंज थाना क्षेत्र के कुढवा निवासी राम प्रसाद चौधरी ने मुख्यमंत्री, पुलिस अधीक्षक सहित अनेक उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाया है। भेजे पत्र में राम प्रसाद ने कहा है कि  उसके 6 भाई हैं और वह गांव पर रहता है। 5 भाई रोजी रोजगार के सिलसिले में मुम्बई एवं विदेश में रहते हैं और कभी-कभार ही घर आते हैं।  विरोधियों द्वारा उनके भाई को फर्जी मुकदमों में फंसाने की साजिश किया जा रहा है।
पत्र में राम प्रसाद ने कहा है कि लालगंज थाना क्षेत्र के बखरिया निवासी मोनिका पुत्री रामकिशुन जो विवाहिता है उसने उनके भाई इन्द्रपाल को झूठा फंसाने की नीयत से पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है कि वह इन्द्रपाल से गर्भवती है जबकि इन्द्रपाल मुम्बई में रहते हैं और मोनिका से उनका कोई जान पहचान नहीं है। राम प्रसाद ने कहा है कि उनके भाई को षड़यंत्रपूर्वक फंसाया जा रहा है। मोनिका और उसके पिता ने पहले उनके भाई अमरपाल को फंसाने की साजिश किया और जब पता चला कि अमर पाल विदेश में रहते हैं तो उनके भाई इन्द्रपाल के विरूद्ध मनगढन्त प्रार्थना पत्र लालगंज थाने पर दिया है। पत्र में कहा गया है कि इस साजिश में पूर्व ग्राम प्रधान मंटू सिंह एवं राजकुमार उर्फ बिल्लू शामिल हैं और वे 5 लाख रूपये की मांग कर रहे हैं। उनके दबाव में लालगंज पुलिस उनके परिवार का अकारण उत्पीड़न कर रही है। इन्द्रपाल को पुरानी रंजिश में फंसाने का षड़यंत्र किया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि यदि मोनिका के गर्भ में पल रहे शिशु का डीएनए टेस्ट करा लिया जाय तो सच्चाई सामने आ जायेगी। पत्र में राम प्रसाद ने कहा है कि पुलिस अकारण उनके वृद्ध पिता को गत 10 अप्रैल को थाने पर ले आयी और धमकी के बाद उन्हें किसी तरह से छोड़ा गया। लालगंज पुलिस ने कहा है कि 24 घंटे के भीतर इन्द्रपाल को थाने पर लाओ वरना पूरे परिवार के खिलाफ मुकदमा लिखकर जिन्दगी बरबाद कर दूंगा। राम प्रसाद ने समूचे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराकर अपने निर्दोष भाई और परिवार को बचाने और जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाया है।