Friday, July 5, 2024
बस्ती मण्डल

सरकार की मंशा को ध्वस्त करने में जुटे है कोटेदार

संतकबीरनगर। लांकडाउन में लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की सरकार की मंशा पर कोटेदारों की मनमानी भारी पड़ रही है. संतकबीरनगर जिले के सप्लाई इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने सेमारियावां ब्लाक के चंगेरा मंगेरा गांव में राजकीय सस्ते गल्ले की दुकान का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के आदेश पर जांच करने पहुंचे सप्लाई इंस्पेक्टर इस दौरान जून माह के अनाज उठान और वितरण के सत्यापन में कोटेदार के पास जांच करने पर पूरा स्टांक मिला लेकिन कांटा त्रुटि पूर्ण मिला और तो और बिना मास्क लगाएं हुए कोटेदार के पति रूदल यादव राशन वितरण करते हुए नजर आए, अचरज करने वाली बात यह थी कि कोटेदार अनाज प्रति यूनिट आधा किलो अनाज कम देते हैं ग्रामीणों ने कोटेदार के ऊपर अनाज कम देने का आरोप लगाएं। अधिकारियों ने जब कोटेदार गीता देवी से कम राशन देने के बारे में पूछा तो कोटेदार के पास जवाब नहीं था। अधिकारियों ने जांच कर सौपे जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को