Wednesday, June 26, 2024
बस्ती मण्डल

पुलिस अधीक्षक ने संविधान दिवस पर दिलाई पुलिस कर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ

बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस कर्मियों को देश की एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई ।इस दौरान कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारियों द्वारा कोविड-19 के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए अपनी अपनी शाखाओं के कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि संविधान हमारे देश का मजबूत आधार है। हमारी एकता अखंडता को बनाए रखने वाला यह संविधान हर किसी को समान अधिकार देता है। उन्होंने कहा कि भारत जैसे विविधताओं वाले देश में यही वह संविधान है, जिसने सभी को एक सूत्र में बांधकर रखा है, संविधान की वजह से ही आज हर व्यक्ति को पढ़ाई लिखाई, जीवन जीने का अधिकार प्राप्त है। उन्होंने कहा कि संविधान कभी ऊंच-नीच नहीं देखता है, जो अधिकार एक सामान्य व्यक्ति को हैं वहीं अधिकार सभी को हैं। पुलिस लाइन बस्ती व जनपद बस्ती के समस्त थानो पर संविधान दिवस के अवसर पर शपथ दिलाई गयी।