Tuesday, July 2, 2024
बस्ती मण्डल

नियम विरुद्ध तरीके से मृतक आश्रित की नौकरी हथिया कर वर्षों से प्रधानाध्यापक बन कर ले रहे है वेतन

बस्ती। वैसे तो बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी शिक्षकों की खबरें कई बार मिल चुकी हैं और कई शिक्षकों को बर्खास्त किये जाने के साथ साथ एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है। इसके विपरीत एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसमें एक व्यक्ति नियम विरुद्ध तरीके से मृतक आश्रित की नौकरी हथिया कर सोलह वर्षों से शिक्षक के पद पर तैनात है और इस समय प्रधानाध्यापक है।

मामला बस्ती जिले के हर्रैया विकास खण्ड के रेवरादास का है। इस अवैधानिक नियुक्ति के खिलाफ वर्षों से शिकायत की जा रही है और कार्यवाही के नाम पर नतीजा सिफर है। विभाग जांच के नाम पर लीपापोती करते हुए उच्चाधिकारियों को गुमराह करने में लगा हुआ है। नियम कानून का स्पष्ट हवाला देते हुए शिकायत किये जाने के बाद भी डेढ़ दसक से अधिकारियों की मिलीभगत से नौकरी पर काबिज रहकर शासन की मंशा को ठेंगा दिखाया जा रहा है और अधिकारी हैं कि बार शासन प्रशासन को गुमराह करते हुए उसे क्लीन चिट देते जा रहे हैं। देखा जाय तो विभाग की मंशा ही स्वच्छ और निष्पक्ष नहीं दिखाई दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप नियम विरुद्ध मृतक आश्रित की नौकरी लेकर, दूसरों के हक पर काबिज व्यक्ति पूरे विभाग पर भारी है।