Saturday, May 4, 2024
बस्ती मण्डल

मतगणना संदेह के बाद भी निस्तारण न होने पर नीतू मिश्रा के पति ने डीएम को लिखा पत्र

बस्ती।(गणेश सोनी)साउघाट प्रथम से जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी नीतू मिश्रा के पति /मतगणना में अभिकर्ता रहे घनश्याम मिश्र ने जिलाधिकारी महोदय को दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मतगणना के दूसरे दिन 3 मई 2021 को उन्होंने जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम में मतगणना को सन्देह करते हुए आपत्ति दर्ज की थी ।
लेकिन बिना आपत्ति निस्तारण के परिणाम घोषित कर, प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया।
उन्होंने जिलाधिकारी महोदय से मतगणना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की,न होने की दशा में न्यायालय की शरण लेने की बात भी की।

साथ उन्होंने यह भी सन्देह किया कि उनके द्वारा चुप नहीं रहने के कारण व न्यायालय जाने की बात को लेकर कुछ लोगो द्वारा उनके ऊपर जानलेवा हमले की आशंका ब्यक्त कराते हुए सुरक्षा की गुहार भी लगाते हुए सुरक्षा बल के लिए अपील भी की।