Saturday, May 18, 2024
बस्ती मण्डल

गनेशपुर में अनुभवी लेखपाल नियुक्त करने की मांग, डीएम से मिले किसान

बस्ती । भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष त्रिवेनी चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारियोें और किसानों के प्रतिनिधि मण्डल ने समाधान दिवस के दिन जिलाधिकारी को आवेदन पत्र देकर गनेशपुर नगर पंचायत में योग्य और अनुभवी लेखपाल को तैनात किये जाने की मांग किया। जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी सदर को शीघ्र कार्यवाही का निर्देश दिया।
समाधान दिवस के दिन भाकियू द्वारा दिये गये आवेदन पत्र में कहा गया है कि नगर पंचायत गनेशपुर में आये दिन लेखपाल के स्थानान्तरण से काम काज पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। दो दिन में दो लेखपाल बदल दिये गये। गनेशपुर ग्राम पंचायत प्रदेश में दूसरे नम्बर की बड़ी ग्राम पंचायत है। इसमें वरासत, वसीयत, पैमाइश, खारिज दाखिल आदि के कई कार्य अधूरे है। ऐसी स्थिति में गनेशपुर में अनुभवी लेखपाल नियुक्त किया जाना आवश्यक है। डीएम को पत्र देते समय मुख्य रूप से राममहीपत चौधरी, कांशीराम शर्मा, जगदीश चौधरी, आलोक चौरसिया, रामकेश चौहान, धनुषधारी गुप्ता, काजू खां, दाउद खान, अरसी पिण्डारी, जावेद पिण्डारी, राम वेलास शर्मा, डा. परसराम साहनी, राम सहाय राजभर, बब्लू जायसवाल, श्याम सुन्दर सोनकर, दीपक पाल, सुनील शर्मा, पारस गौतम, मोल्हू सोनकर, बेचूं लाल आदि शामिल रहे।