Saturday, May 18, 2024
क्राइम

मतपेटिका लूटने वाले 8 अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

बस्ती।(अरुण कुमार) बस्ती पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, थाना कलवारी अन्तर्गत मतपेटिका लूटने वाले आठ अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार एवं लूटी हुई मतपेटिका बरामद –
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम में जनपद बस्ती में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी श्री शक्ति सिंह के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष कलवारी श्री अनिल कुमार व प्रभारी SOG श्री मृत्युजंय पाठक व प्रभारी स्वाट श्री विनोद कुमार यादव तथा प्रभारी सर्विलांस सेल श्री जितेन्द्र सिंह की संयुक्त कार्यवाही में दिनांक 29.04.2021 को मतदान केन्द्र संख्या 41 व बूथ संख्या 108 के मतदान वाले कमरे में घुसकर मतदान पेटिका लेकर भागने वाले 8 नामजद व 3-4 अज्ञात के विरुद्ध थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 73/2021 धारा 147, 148, 149, 395, 332, 353, 336, 323, 504, 341, 186, 171-F IPC व 7 CLA ACT तथा 136 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । जिससे सम्बंधित वाछित तीन अभियुक्तों को दिनांक 04.05.2021 को अक्सरा पुल के पास से व पाँच अभियुक्तों को दिनांक 05.05.2021 को अगौना से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त गुंजन की निशानदेही पर खाली मतपेटिका बरामद की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः–
(01) गुंजन पुत्र लवकुश निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(02) अनिल पाण्डेय पुत्र रामनौकर निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(03) सुनील पाण्डेय पुत्र रामनौकर निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(04) सुधारकर पुत्र सन्तोष कुमार पाण्डेय निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(05) सुमित पाण्डेय पुत्र रामसंवारे निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(06) शत्रुधन पुत्र रामजतन गौड़ निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(07) गौरव पुत्र दयाराम पाण्डेय निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(08) जितेन्द्र पुत्र रामनिहोर निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती ।

बरामदगी का विवरणः-
(01) एक अदद खाली मतपेटिका ।
(02) एक अदद लूट के समय बरामद मतपेटिका रिटर्निंग ऑफिसर से प्राप्त की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक- 29.04.2021 को हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जनपद बस्ती में, थाना कलवारी अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय डारीडिहा विकास खण्ड बहादुर पुर के मतदान केन्द्र संख्या 41 व बूथ संख्या 108 के मतदान स्थल पर समय करीब 17.30 बजे एजेन्ट सुमित पुत्र रामसंवारे द्वारा मतदेय स्थल मे घुसकर यह आरोप लगाया गया कि गलत मतदान हो रहा है जिस बात को लेकर प्रधान पद के प्रत्याशी ऋषिदेव शुक्ला व चन्द्रदेव पाण्डेय अपने-अपने समर्थकों के साथ घुसकर मतदान मे प्रयुक्त मतदान पेटिका को लूट ले लाये और मतदान केन्द्र के सामने फेंककर लातों से मातकर मत पत्र बिखेर दिया तथा एक खाली पेटिका को अभियुक्त गण द्वारा लेकर गाँव की तरफ भाग गये । मौके पर मौजूद पुलिस बल द्वारा उक्त घटना को रोकने का काफी प्रयास किया गया । लेकिन अभियुक्त गणों द्वारा मतदान स्थल पर नियुक्त पुलिस के कर्मचारियों से मार-पीट करते हुए गाली गुप्ता देते हुए वर्दी फाड़ दिये, जिसके कारण पुलिस कर्मियों व मतदाताओं मे दहशत का माहौल व्याप्त हो गया । जिसकी सूचना DCR के माध्यम से थानाध्यक्ष कलवारी को ज्ञात होते ही तत्काल कार्यवाही करते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना कलवारी पर मु0अ0सं0 73/2021 धारा 147, 148, 149, 395, 332, 353, 336, 323, 504, 341, 186, 171-F IPC व 7 CLA ACT तथा 136 लोक प्रतिनिधित्व अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का संक्षिप्त विवरणः-
पूछताछ में अभियुक्त अनिल पाण्डेय पुत्र रामनौकर निवासी डारीडीहा थाना कलवारी जनपद बस्ती द्वारा बताया गया कि दिनांक 29.04.2021 को मेरे गांव मे प्राथमिक विद्यालय डारीडीहा मे मतदान चल रहा था। मेरे पड़ोसी ऋषिकेश शुक्ला पुत्र कृपाशंकर प्रधान पद के प्रत्याशी थे, हम लोगों को पुरा विश्वास था कि ऋषिकेश शुक्ला प्रधान पद आसानी से जीत लेंगे लेकिन रातों-रात मतदाताओं का रुझान बदलने की बजह से हम लोगों को मतदान के दौरान आभास हुआ कि ऋषिकेश शुक्ला चुनाव हार जायेगें तब मै व मेरे भाई सुनील पाण्डेय तथा हमारे पड़ोसी प्रधान पद के उम्मीदवार ऋषिकेश शुक्ला व उनके परिवार के गुंजन पुत्र लवकुश, रंजन शुक्ला पुत्र लवकुश व प्रधान पद के दूसरे उम्मीदवार चन्द्रदेव पाण्डेय जिन्हे भी लग रहा था कि चुनाव हार जायेंगे के समर्थक प्रमोद शुक्ला पुत्र रामपाल, सुनील पुत्र संवारे, सुधाकर पाण्डेय पुत्र सन्तोष कुमार, गौरव पुत्र स्व0 दयानन्द पाण्डेय, शत्रुधन पुत्र रामजतन, जितेन्द्र पुत्र रामनिहोर व प्रशान्त पुत्र प्रदीप शुक्ला मतदान केन्द्र के थोड़ी दूर पर आपस मे बात चीत कर चुनाव हारने की डर से चुनाव प्रक्रिया ही भंग करने का विचार करके हम लोग एक साथ मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 108 पर पहुँचे, सुमित पुत्र रामसंवारे के ललकारने पर हम सभी लोग एक राय होकर वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मियों से मार पीट करके मतदान केन्द्र के अन्दर घुसने का प्रयास किये लेकिन मतदान कर्मियों द्वारा दरवाजे को अन्दर से बन्द कर लिया गया । जिस पर मैने वही पर गाड़ी गई बल्ली को उखाड़कर दरवाजे पर प्रहार किया जिससे दरवाजा खुल गया और हम सभी लोग बूथ के अन्दर घुस गये तथा अन्दर से मतदान हेतु प्रयुक्त मतपेटिका को शत्रुधन व चन्द्रदेव पाण्डेय जबरदस्ती उठाकर लाये तथा मतदान केन्द्र के सामने फेककर लातों से मतपेटिका पर मारे जिससे मतपत्र मौके पर बिखर गया तथा गुंजन और गौरव खाली मतपेटिका को लेकर गाँव के तरफ भाग गये और मतदान केन्द्र के पास स्थित तालाब मे फेक दिया तथा शान्ति व्यवस्था मे तैनात पुलिस कर्मी का0 मनोज कुमार यादव को प्रमोद व का0 अरविन्द कुमार यादव को मेरे भाई सुनील पाण्डेय द्वारा मार पीट की गयी और उनकी वर्दी फाड़ कर भाग गये।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः–
(01) प्रभारी SOG निरीक्षक मृत्युंजय पाठक जनपद बस्ती ।
(02) थानाध्यक्ष कलवारी श्री अनिल कुमार सिंह जनपद बस्ती ।
(03) प्रभारी स्वाट उ0नि0 श्री विनोद कुमार यादव जनपद बस्ती ।
(04) प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 श्री जितेन्द्र सिंह जनपद बस्ती ।
(05) उ0नि0 श्री दुर्गविजय थाना कलवारी जनपद बस्ती ।
(06) हे0का0 मनोज कुमार राय, हे0का0 मनिन्द्र प्रताप चन्द्र, का0 रमेश गुप्ता, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम जनपद बस्ती
(07) हे0का0 आदित्य पाण्डेय, हे0का0 रामसुरेश यादव, हे0का0 बुद्धेश कुमार, हे0का0 दिलीप कुमार, का0 अजय कुमार यादव SOG टीम जनपद बस्ती ।
(08) हे0का0 रामप्रवेश यादव, का0 विनोद यादव, का0 दिलीप चौहान, का0 नन्दलाल, का0 सर्वादानन्द थाना कलवारी जनपद बस्ती ।