Sunday, May 5, 2024
शिक्षा

6 अप्रैल को सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

संतकबीरनगर।(कालिन्दी मिश्रा) जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में नए सत्र में प्रवेश के लिए 6 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है रजिस्ट्रेशन कराए हुए सभी छात्र-छात्राओं का 6 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में सफल छात्र छात्राओं को नए सत्र में प्रवेश दिया जाएगा जिसको लेकर विद्यालय परिवार ने सारी तैयारियां पूरी कर रखी है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को 3 महीने की शुल्क माफी का विद्यालय प्रबंधक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने ऐलान किया है वही हाई स्कूल में उत्तरण छात्र छात्राओं को निरंतर निशुल्क टेबलेट दिया जाएगा। वही सरकार की गाइड लाइन के अनुसार से कक्षाएं विद्यालय खोलते हुए छात्र छात्राओं को शिक्षित किया जाएगा।सूर्या एकेडमी में लगातार ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपने सभी छात्र छात्राओं को शिक्षित कर रहा है। विद्यालय में रजिस्ट्रेशन का कार्य निरंतर प्रगति पर है और छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में पहुंचकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करा रहे हैं। विद्यालय के प्रबंधक डॉ उदय ने कहा कि सूर्या परिवार अपने छात्र छात्रों को बेहतर शिक्षा के लिए हमेशा संकल्प वध है। छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है विद्यालय परिवार की पहली प्राथमिकता है।